Advertisement

जेल में ही रहेगा नीरव मोदी, 26 जून तक बढ़ी हिरासत की मियाद

अगली सुनवाई 27 जून को होगी. 8 मई को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को आदेश दिया था कि वह नीरव मोदी को अगली सुनवाई की तारीख 30 मई तक अपनी हिरासत में रखे.

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (फाइल फोटो) भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
aajtak.in/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

लंदन की एक कोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को 26 जून तक जेल (न्यायिक हिरासत) में रहने का फैसला सुनाया. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने नीरव मोदी को 26 जून तक जेल की सजा काटने का आदेश दिया और 27 जून को फिर इस मामले में सुनवाई होगी. 27 जून को ही तय हो पाएगा कि नीरव मोदी जेल से बाहर होगा या कारावास की मियाद और बढ़ेगी. 27 जून को मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.

Advertisement

इससे पहले 8 मई को नीरव मोदी मामले में सुनवाई हुई थी जिसमें ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज कर दी थी और उसकी न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी थी. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को आदेश दिया था कि वह नीरव मोदी को अगली सुनवाई की तारीख 30 मई तक अपनी हिरासत में रखे.

48 साल का कारोबारी नीरव मोदी हिंदुस्तान में 13,000 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में वॉन्टेड है. उसे 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से ही वह प्रत्यर्पण कार्यवाही के खिलाफ लड़ रहा है. नीरव को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण पश्चिम लंदन स्थित वैंड्सवर्थ जेल से अदालत में पेश किया गया था. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 13,000 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में जांच कर रही हैं.

Advertisement

इधर भारत में नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है. पिछले महीने भारत सरकार ने नीरव मोदी से जुड़ी कई संपत्तियों की नीलामी की. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 12 लक्जरी कारें 3.29 करोड़ रुपए में नीलाम की गईं. ईडी ईडी ने पिछले साल इन गाड़ियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जब्त किया था. इन गाड़ियों की मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लि. के माध्यम से ई-नीलामी की प्रक्रिया हुई, जिसका आदेश विशेष पीएमएलए अदालत ने मार्च महीने दिया था.

नीलामी के लिए रखी गई 13 गाड़ियों में से नीरव मोदी और उसकी समूह की कंपनियों की 11 गाड़ियों में से 10 बेची गई. उसके मामा चोकसी की 2 गाड़ियों की भी बिक्री की गई. एक गाड़ी की बिक्री नहीं हो पाई. इन गाड़ियों में एक सिल्वर रंग की रॉल्स रॉयस (रिजर्व कीमत 1,33,00,000 रुपए), एक पोर्शे (रिजर्व कीमत 54,60,000 रुपए), एक लाल रंग की मर्सिर्डीज बेंज (रिजर्व कीमत 14,00,000 रुपए), एक सफेद रंग की मर्सिडीज बेंज (रिजर्व कीमत 37,80,000 रुपए) और एक बीएमडब्ल्यू (रिजर्व कीमत 9,80,000 रुपए) शामिल थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement