Advertisement

Nirbhaya Case: निर्भया के गुनहगार का नया पैंतरा, कोर्ट में विनय बोला- सिजोफ्रेनिया का हूं मरीज

Nirbhaya Case: अब दोषी विनय शर्मा की ओर से उसके वकील एपी सिंह ने याचिका दाखिल की है. इसमें विनय ने कहा कि उसे गंभीर मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया हो सकती है.

दोषी विनय शर्मा दोषी विनय शर्मा
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

  • मेडिकल चेकअप करवाने की अपील
  • कोर्ट ने मेडिकल ट्रीटमेंट का दिया आदेश

Nirbhaya Case निर्भया के गुनहगार फांसी से बचने के लिए हर रोज नए पैंतरे अपना रहे हैं. अब दोषी विनय शर्मा की ओर से उसके वकील एपी सिंह ने याचिका दाखिल की है. इस याचिका में विनय की मानसिक स्थिति को खराब बताते हुए उसका इलाज कराने की मांग की गई है.

Advertisement

अपनी अर्जी में कहा गया है कि विनय शर्मा चोट लगने के बाद अपनी मां तक को नहीं पहचान पा रहा है. वकील की तरफ से कहा गया है कि उसे गंभीर मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया हो सकती है. ऐसे में उसका मेडिकल चेक अप करवाया जाए और उसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हो.

पढ़ें: निर्भया के गुनहगारों का एक और पेच, सुप्रीम कोर्ट के बाद अब चुनाव आयोग में अर्जी

कोर्ट ने दिया मेडिकल ट्रीटमेंट का आदेश

इस याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल को कहा कि दोषी विनय का ट्रीटमेंट कराया जाए. कोर्ट ने तिहाड़ जेल को निर्देश दिया है कि वो दोषी विनय शर्मा का इलाज कराए. कोर्ट ने कहा है कि शनिवार को इस मामले में वो दोबारा सुनवाई करेंगे.

जेल में खुद को चोटिल करने की कोशिश

Advertisement

16 फरवरी को विनय ने तिहाड़ जेल में अपना सिर दीवार पर मार दिया था. इस कारण वह चोटिल हो गया था. हालांकि, उसको मामूली चोट आई थी.

पढ़ें: दीवार पर सिर मारकर चोटिल हुआ दोषी विनय, क्या फिर टल जाएगी फांसी?

वकील रवि काजी से मिलने से किया था इनकार

दिलचस्प यह भी है कि अभी 2 दिन पहले विनय ने लीगल सर्विस से मिले वकील रवि काजी से तिहाड़ जेल में मिलने से भी इनकार कर दिया था. विनय ने जेल के लोगों के माध्यम से ही कहलवा दिया था कि वह रवि काजी को अपना वकील नहीं रखना चाहता.

आज खुद एपी सिंह ने दायर की याचिका

पिछले हफ्ते तक विनय ने एपी सिंह को बदलने की बात कही थी और आज खुद एपी सिंह ने ही पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई है. यानी 3 मार्च को होने वाली फांसी की सजा को टालने के लिए लगातार दोषी और उनके वकील नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement