Advertisement

कंगना बोलीं- निर्भया के परिवार को सात सालों तक प्रताड़ित किया गया

कंगना रनौत ने निर्भया को मिले न्याय पर खुशी जाहिर की है लेकिन कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. उन्होंने भारत सरकार के सामने भी एक बड़ी मांग भी रख दी है

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

निर्भया के दोषियों को शुक्रवार को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है. पूरे देश में खुशी की लहर है कि आखिरकार देश की बेटी को इंसाफ मिला. बॉलीवुड ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की है. सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक सभी ने इस का स्वागत किया है. लेकिन कुछ बॉलीवुड हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने खुशी तो जाहिर की है, लेकिन कुछ सवालों के साथ.

Advertisement

निर्भया की मां का दर्द समझ सकती हूं- कंगना

कंगाना रनौत बॉलीवुड की उन कलाकारों में शामिल हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. निर्भया के मामले में भी वो लगातार काफी मुखर रही हैं. इतने बड़े फैसले के बाद फिर कंगना ने अपने विचार रखे हैं. एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया है कि कैसे वो निर्भया की मां के दर्द को अच्छी तरह समझ सकती हैं. वो कहती हैं- अगर देखा जाए तो हमने निर्भया की मां और उनके परिवार को सात सालों तक प्रताड़ित किया है. उनके मुताबिक इतने सालों बाद न्याय मिलने के चलते लोग निर्भया को तो बहुत पहले ही भूल गए थे, उन्हे तो सिर्फ निर्भया की मां आशा देवी का संघर्ष याद है.

मां ट्विंकल खन्ना को परेशान कर रहीं बेटी नितारा, वीडियो शेयर कर बताया

Advertisement

पीएम मोदी ने शेयर किया कार्तिक का वीडियो, कहा- समय है 'कोरोना का पंचनामा' करने का

रंगोली का एसिड अटैक आया याद

कंगना ने उन दिनों को भी याद किया जब उनकी बहन रंगोली चंदेल पर एसिड अटैक हुआ था. वो कहती हैं- एसिड अटैक के चलते रंगोली की आंख और कान जल गए थे. मैंने उसका रेटिना ट्रांसप्लांट करवाया था. ये इसलिए हो पाया था क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस हूं.

वैसे कंगना रनौत ने एक बड़ी बात भी बोली है. उनके मुताबिक भारत सरकार को रेप पीड़िताओं के नाम पर मेमोरियल बनाने चाहिए. कंगना की माने तो सिर्फ दोषियों को मारने से कुछ नहीं होगा सोच बदलनी भी जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement