Advertisement

निर्भया गैंगरेप: दोषियों को नहीं दी फांसी तो DCP और तिहाड़ को मिला DCW का नोटिस

16 दिसंबर 2012 को दक्षिणी दिल्ली के इलाके में हुए निर्भया गैंगरेप एवं मर्डर के 4 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के पांच महीने बीतने के बाद भी उन्हें अभी तक फांसी नहीं दी गई है.

स्वाति जय हिंद स्वाति जय हिंद
मणिदीप शर्मा/पुनीत शर्मा/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

डीसीडब्ल्यू ने निर्भया गैंग रेप के दोषियों को फांसी ना देने पर तिहाड़ जेल प्रशासन और डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट को नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक निर्भया की मां ने डीसीडब्ल्यू में शिकायत की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पांच महीने बाद भी दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी गई है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट दोषियों को पहले ही फांसी की सजा सुना चुका है. डीसीडब्ल्यू चीफ ने नोटिस जारी कर पूछा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन और पुलिस द्वारा दोषियों की फांसी के आदेश जारी किए जा चुके हैं या नहीं.

Advertisement

16 दिसंबर 2012 को दक्षिणी दिल्ली के इलाके में हुए निर्भया गैंगरेप एवं मर्डर के 4 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के पांच महीने बीतने के बाद भी उन्हें अभी तक फांसी नहीं दी गई है. निर्भया की मां ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की है कि उनकी बेटी के हत्यारों को अभी तक फांसी नहीं दी गई है. उनकी शिकायत पर एक्शन लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने तिहाड़ जेल प्रशासन और डीसीपी साउथ को नोटिस जारी किया है.

डीसीडब्ल्यू चीफ ने नोटिस जारी कर पूछा है कि निर्भया गैंग रेप के चारों दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के पांच महीने बाद भी अभी तक उन्हें फांसी क्यों नहीं दी गई है. डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जय हिंद ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या उनके द्वारा चारों दोषियों को फांसी देने के आदेश जारी किए जा चुके हैं या नहीं. यदि फांसी देने के आदेश जारी किए जा चुके हैं तो अभी तक उन आदेशों का पालन क्यों नहीं हुआ है इसका कारण बताया जाए. आयोग ने 6 नवंबर तक इसकी जानकारी मांगी है.

Advertisement

डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जय हिंद ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आज तक निर्भया को न्याय नहीं मिला. निर्भया की मां और पूरा देश निर्भया के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. दोषियों को तुरंत फांसी होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement