Advertisement

निर्भया की मां बोलीं- कुलदीप सेंगर और निर्भया के दोषियों को मिली फांसी तो...

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले निर्भया की मां ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा क्योंकि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. अगर कुलदीप सेंगर (उन्नाव रेप दोषी) और निर्भया के 4 दोषियों को मृत्युदंड मिलता है, तो यह समाज को एक मजबूत संदेश देगा.

निर्भया की मां आशा देवी निर्भया की मां आशा देवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

निर्भया केस के एक दोषी की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. इस सुनवाई के दौरान निर्भया की मां की भी याचिका पर सुनवाई की जाएगी. उन्होंने पुनर्विचार याचिका में हस्तक्षेप की मांग की है. इस सुनवाई से पहले निर्भया की मां ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा क्योंकि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. अगर कुलदीप सेंगर (उन्नाव रेप दोषी) और निर्भया के 4 दोषियों को मृत्युदंड मिलता है, तो यह समाज को एक मजबूत संदेश देगा.

Advertisement

बता दें, निर्भया दुष्कर्म व हत्या कांड के आरोपी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. सात साल पहले 16 दिसंबर को चलती बस में निर्भया का वीभत्स तरीके से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में शीर्ष अदालत ने चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है.

उधर उन्नाव रेप केस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को दोषी करार दिया गया है. तीस हजारी कोर्ट में मंगलवार को सेंगर की सजा पर बहस होगी. सेंगर को 120 बी (आपराधिक साजिश), 363 (अपहरण), 366 (शादी के लिए महिला का अपहरण या उत्पीड़न), 376 (बलात्कार और अन्य संबंधित धाराओं) और POCSO के तहत दोषी ठहराया गया है. मंगलवार को सजा का ऐलान किया जा सकता है.

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को उन्नाव जिले के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया. बीजेपी सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर चुकी है. कोर्ट ने इसी मामले में सेंगर की सहयोगी शशि सिंह को बरी कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement