Advertisement

दामिनी से शाहिद तक, पर्दे पर जब इंसाफ के लिए लड़ी लंबी कानूनी जंग

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई गई हैं जिनमें इंसाफ के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारें में...

सनी देओल सनी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

'तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख' निर्भया गैंगरेप केस में सनी देओल का ये डायलॉग सच होता नजर आ रहा है. सोमवार को सभी चार दोषियों की फांसी तीसरी बार टल गई है. 2012 में हुए इस दिल दहलाने वाले केस में जब दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी. सभी लोग दोषियों को सजा मिलने की बात से खुश थे. लेकिन अब लोग इस इंतजार में है कि दोषियों को फांसी आखिर होगी कब.

Advertisement

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई गई हैं जिनमें स्टार्स को इंसाफ के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारें में...

दामिनी

राजकुमार सन्तोषी निर्देशित फिल्म दामिनी में मीनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर, सनी देओल और अमरीश पुरी अहम रोल में थे. फिल्म में रेप केस की कहानी को दिखाया गया था. यहां न्याय पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और वो किसी जंग से कम नहीं होती है.

नो वन किल्ड जेसिका

इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. जेसिका को पार्टी में गोली मार दी गई थी क्योंकि उन्होंने शराब सर्व करने से मना कर दिया था. जिसने जेसिका को गोली मारी वो एक राजनेता का बेटा होता है. जेसिका का मर्डर केस बहुत लंबा चला. इंसाफ की राह की मुश्किल दिखाई दी. अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी दोषियों को बरी कर दिया था. लेकिन फिर जेसिका की बहन ने जेसिका को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया था.

Advertisement

कपिल के मजेदार सवाल सुनकर लोट पोट हुए 'सीता-राम', वायरल हुआ वीडियो

कसौटी में सस्पेंस की भरमार, मिस्टर बजाज ने बचाई प्रेरणा की जान...

पिंक

फिल्म की कहानी दिल्ली में किराए पर रहने वाली तीन वर्किंग लड़कियों मीनल अरोड़ा (तापसी पन्नू), फलक अली (कीर्ति कुल्हाड़ी) एंड्रिया तेरियांग (एंड्रिया तेरियांग) की है. एक रात एक रॉक कॉन्सर्ट के बाद पार्टी के दौरान जब उनकी मुलाकात राजवीर (अंगद बेदी) और उसके दोस्त मिलकर तीनों लड़कियों को ऐसा फंसाते हैं कि कोर्ट जाने की नौबत आ जाती है. फिल्म में वकील बने दीपक सहगल (अमिताभ बच्चन) तीनों लड़कियों को कोर्ट से बाइज्जत बरी कराने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ते हैं.

शाहिद

इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक वकील की भूमिका निभाई थी. उन्होंने एक बेकसूर शख्स के लिए केस लड़ा था जो गलती से आतंकवाद का आरोपी बन गया था. फिल्म में इंसाफ के लिए राजकुमार राव को कई चीजों को दाव पर लगाना पड़ा था.

जॉली एलएलबी

जॉली एलएलबी को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी हिट एंड रन केस के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में भी इंसाफ पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement