Advertisement

निर्भया केस: पटियाला कोर्ट ने तिहाड़ से मांगी दोषियों की स्टेटस रिपोर्ट

निर्भया रेप केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने आज गुरुवार को तिहाड़ जेल को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की तारीख तय करने की मांग वाली याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संजय शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

  • पटियाला हाउस कोर्ट का तिहाड़ जेल को नोटिस
  • कल तक याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई

निर्भया रेप केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को तिहाड़ जेल को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की तारीख तय करने की मांग वाली याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

निर्भया के अभिभावकों की तरफ से दायर याचिका में दावा किया गया है कि चारों दोषियों में से किसी की भी दया याचिका या क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित नहीं है. बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि एक ने क्यूरेटिव याचिका लगाई हुई है. दो लोग इस मामले में दाखिल करने जा रहे हैं.

Advertisement

कल तक स्थिति साफ करे जेलः कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि कल तक तिहाड़ जेल स्थिति साफ करे. निर्भया के माता-पिता ने जल्द फांसी पर लटकाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल से कल तक स्टेटस रिपोर्ट मांगा है, अगली सुनवाई कल दोपहर 12.30 बजे होगी.

दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए वीभत्स निर्भया गैंगरेप मामले के दोषियों को अभी तक फांसी नहीं दी गई है. निर्भया के माता-पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर दूसरे जज के पास केस ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने अपनी याचिका में कोर्ट से तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्भया केस के दोषियों को जल्द फांसी देने का निर्देश देने की मांग की है.

कब हुआ था निर्भयाकांड

16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में 23 वर्षीया निर्भया के साथ दरिंदों ने चलती बस में गैंगरेप किया था. गैंगरेप के बाद चलती बस से उसे सड़क पर फेंक दिया गया था.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल निर्भया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों में से एक ने ट्रायल के दौरान ही जेल में फांसी लगा ली थी. जबकि एक नाबालिग आरोपी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से मिली सजा पूरी करने के बाद आजाद है. इसके अलावा 4 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement