
अप्रैल से 2018 Datsun GO और GO+ की कीमत में बढ़ोतरी होने जा रही है. निसान इंडिया ने इन दोनों मॉडल्स की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये कीमतें अगले महीने यानी 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगी. निसान इंडिया ने महिंद्रा, टाटा मोटर्स और रेनो जैसे अन्य कार निर्माता कंपनियों द्वारा की गई कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. अन्य कार निर्माताओं के समान ही निसान ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का कारण इनपुट कॉस्ट को बताया है.
Datsun GO की मौजूदा कीमत 3.29 लाख रुपये से लेकर 4.89 लाख रुपये के बीच है. वहीं GO+ की कीमतें 3.83 लाख रुपये से लेकर 5.69 लाख रुपये तक है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं. इससे पहले गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल से अपनी पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल में 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रेंच कार मेकर रेनो ने भी अप्रैल अपनी Kwid रेंज की कीमतों में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की थी. पिछले हफ्ते टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल में अप्रैल से इनपुट कॉस्ट और एक्सटरनल इकोनॉमिक कंडीशन के चलते 25,000 रुपये तक कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके अलावा टोयोटा और जैगुआर लैंड रोवर ने अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
निसान ने फेसलिफ्टेड Datsun GO और GO+ को पिछले साल दोनों ही मॉडल्स में ढेरों अपडेट्स के साथ लॉन्च किया था. 2018 Datsun GO और GO+ के टॉप एंड वेरिएंट्स को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे डेटाइम रनिंग लाइट्स और व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल के साथ पेश किया गया था. दोनों ही कारों में 1.2-लीटर, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 67 bhp और 104 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.