Advertisement

निठारी कांड: नर पिशाच कोली और पंढेर की दिल दहला देने वाली दास्तान

पूरे देश को झकझोर देने वाले नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा मिली है. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 20 वर्षीय पिंकी सरकार रेप और मर्डर केस में पंढेर और कोली को दोषी पाते हुए साल 2006 में हुए इस कांड में सजा सुनाई है. यह इस कांड का 8वां केस है. आइए, जानते हैं उस वक्त क्या हुआ था.

निठारी कांड में आरोपी सुरेंद्र कोली निठारी कांड में आरोपी सुरेंद्र कोली
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

पूरे देश को झकझोर देने वाले नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा मिली है. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 20 वर्षीय पिंकी सरकार रेप और मर्डर केस में पंढेर और कोली को दोषी पाते हुए साल 2006 में हुए इस कांड में सजा सुनाई है. यह इस कांड का 8वां केस है. आइए, जानते हैं उस वक्त क्या हुआ था.

Advertisement

साल 2006. नोएडा का निठारी गांव. कोठी नंबर डी-5. यहां से जब नरकंकाल मिलने शुरू हुए, तो पूरे देश में सनसनी फैल गई. सीबीआई को जांच के दौरान मानव हड्डियों के हिस्से और 40 ऐसे पैकेट मिले थे, जिनमें मानव अंगों को भरकर नाले में फेंक दिया गया था. कोठी के मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को पुलिस ने धर दबोचा. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब 7 मई 2006 में पायल नाम की लड़की लापता हो गई थी. वह मोनिंदर पंढेर की कोठी में रिक्शे से आई थी.

उसने रिक्शेवाले को कोठी के बाहर रोका और वापस आकर पैसे देने की बात कही थी. काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो रिक्शेवाला पैसे लेने के लिए कोठी का गेट खटखटाया. इस पर उसे सुरेंद्र कोली ने बताया कि पायल काफी देर पहले जा चुकी है. रिक्शेवाले का कहना था कि वह कोठी के सामने ही था, पायल बाहर नहीं निकली. यह बात पायल के घरवालों तक पहुंची. इसके बाद पायल के पिता नंदलाल ने एफआईआर लिखवाई कि उसकी बेटी कोठी से गायब हो गई. पुलि‍स पूरी तरह जांच में जुट गई.

Advertisement

नंदलाल लगातार पुलिस पर खोजबीन का दबाव बना रहे थे. इससे पहले निठारी से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे गायब हो चुके थे. पुलिस को जानकारी मिली कि पायल के पास एक मोबाइल फोन था. जो घटना के बाद से स्विच ऑफ था. पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई, तो मुंबई से लेकर तमाम जगहों के नंबर मिले. उन नंबरों की जांच की गई, जिसमें सुराग मिल गए. उसके आधार पर पुलिस ने कोठी पर छापा मारा. इस तरह से निठारी के नर पिशाच का काला सच सबके सामने आ गया.

नर पिशाच की खौफनाक दास्तान

- निठारी का नर पिशाच सुरेंद्र कोली उत्तराखंड के अल्‍मोड़ा के एक गांव का रहने वाला है. सन् 2000 में वह दिल्‍ली आया था.

- दिल्ली में कोली एक ब्रिगेडियर के घर पर खाना बनाने का काम करता था. बताते हैं कि वह काफी स्‍वादिष्‍ट खाना बनाता है.

- साल 2003 में पंढेर के संपर्क में सुरेंद्र कोली आया. उसके कहने पर नोएडा सेक्टर-31 के डी-5 कोठी में काम करने लगा.

- साल 2004 में पंढेर का परिवार पंजाब चला गया. इसके बाद वह और कोली साथ में कोठी में रहने लगे थे.

- पंढेर की कोठी में अक्सर कॉलगर्ल आया करती थीं. इस दौरान वह कोठी के गेट पर नजर रखता था.

Advertisement

- इस दौरान कोली धीरे-धीरे नेक्रोफीलिया नामक मानसिक बीमारी से ग्रसित होता गया. बच्चों के प्रति आकर्षित होने लगा.

- आरोप है कि वह कोठी से गुजरने वाले बच्चों को पकड़ कर उनके साथ कुकर्म करता और फिर उनकी हत्या कर देता.

- हालांकि, निठारी गांव के लोगों का कहना है कि पंढेर की कोठी से शरीर के अंगों का व्यापार होता था.

- उनका कहना है कि वे बच्चों को मारकर उनके अंग निकाल लेते थे. उसे विदेशों में बेंचा जाता था.

- सुरेंद्र कोली जेल में है. उसको सजा-ए-मौत मिली है. वहीं पंढेर जमानत पर है, लेकिन उसे भी अब फांसी की सजा मिल चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement