Advertisement

यंग टैलेंट की सैलरी में 30 फीसदी का इजाफा : नीति आयोग

राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति) आयोग ने यंग टैलेंट को आकर्षित करने के लिए सैलरी बढ़ाने की पेशकश की है. इस पेशकश के तहत पूर्ववर्ती संस्थान योजन आयोग के सैलरी से 30 फीसदी ज्यादा सैलरी दी जाएगी.

यंग टैलेंट की सैलरी में 30 फीसदी का इजाफा यंग टैलेंट की सैलरी में 30 फीसदी का इजाफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति) आयोग ने यंग टैलेंट को आकर्षित करने के लिए सैलरी बढ़ाने की पेशकश की है. इस पेशकश के तहत पूर्ववर्ती संस्थान योजन आयोग के सैलरी से 30 फीसदी ज्यादा सैलरी दी जाएगी.

युवा पेशेवरों से आवेदन आमंत्रित करते हुए आयोग ने 40,000-70,000 रुपये प्रति माह सैलरी की पेशकश की है, जो संतोषजनक प्रदर्शन पर 5,000 रुपये प्रति माह की दर से बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

आयोग ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित रोजगार सूचना में लिखा है, "40,000 रुपये प्रति माह की समेकित राशि, जो बढ़कर अधिकतम 70,000 रुपये प्रति माह होगी. इसमें परिवहन भत्ता भी शामिल होगा. संतोषजनक प्रदर्शन पर सैलरी हर साल 5,000 रुपये बढ़ाया जाएगा."

यह पूर्ववर्ती योजना आयोग के वेतनमान 31,500-51,500 रुपये से 30 फीसदी अधिक है.

उम्र सीमा 40 से घटाकर 32
आयोग ने ऐसी बहाली के लिए अधिकतम उम्र सीमा को 40 से घटाकर 32 साल कर दिया है.सूचना में यह भी लिखा गया है, "नीति युवा पेशेवर कार्यक्रम के तहत युवा पेशेवरों की कुल संख्या किसी भी समय 60 से अधिक नहीं होगी."

योग्यता के आधार पर सैलरी
देश की आर्थिक नीति पर शोध करने के लिए और अन्य संस्थानों से संबंध बढ़ाने के लिए एक मुख्य अर्थशास्त्री के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया गया है. आयोग के मुताबिक, अर्थशास्त्री की योग्यता के आधार पर उनकी नियुक्ति के समय उनका वेतनमान तय किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement