Advertisement

PM की मौजूदगी में गडकरी के तीन बड़े ऐलान, दिल्ली-मुंबई के बीच नया हाइवे

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11,000 करोड़ की लागत से बना 135 किलोमीटर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन पर तीन बड़े ऐलान किए.

नितिन गडकरी नितिन गडकरी
अमित कुमार दुबे
  • बागपत,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11,000 करोड़ की लागत से बना 135 किलोमीटर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन पर तीन बड़े ऐलान किए. पीएम मोदी की मौजूदगी में गडकरी ने कहा कि जल्द ही वो सहारनपुर-दिल्ली बाईपास का शिलान्यास करने आने वाले हैं. यही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली से वडोदरा होकर मुंबई तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान भी कर दिया.

Advertisement

पहला ऐलान (सहारनपुर को तोहफा)

बागपत के इस कार्यक्रम से गडकरी ने यहां से सांसद सत्यपाल सिंह की तरफ देखते हुए कहा कि जल्द ही आपकी मांगे भी पूरी होने वाली है. उन्होंने कहा, 'मैं सहारनपुर-दिल्ली बाईपास को लेकर 3 साल से कोशिश कर रहा था लेकिन काम नहीं हुआ. फिर जब योगी सरकार आई तो काम आगे बढ़ा है. सहारनपुर-दिल्ली हाइवे को देहरादून तक जोड़ा जाएगा और इसे शामली से बाईपास किया जाएगा.' परिवहन मंत्री ने कहा कि सत्यपाल जी आप चिंता ना करें मैं इस हाइवे का जुलाई में भूमिपूजन करने के लिए आऊंगा.

दूसरा ऐलान (द्वारिका हाइवे)

बागपत के इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. गडकरी ने कहा, 'खट्टर जी ने एक मीटिंग में कहा कि आपसे एक छोटा-सा काम है. खट्टर जी का वो छोटा-सा काम 7 हजार करोड़ रुपये का निकला. द्वारिका एक्सप्रेस हाइवे को मंजूरी मिल गई है. वर्क ऑर्डर भी हो गया है. अब जल्द ही खट्टर जी का ये काम शुरू होने वाला है. पीएम मोदी जब समय देंगे तब इसको अंतिम रूप दे दिया जाएगा.'

Advertisement

यही नहीं, गडकरी ने दिल्ली-मुंबई के बीच एक नया एक्सप्रेस हाइवे बनाने का भी ऐलान कर दिया. परिवहन मंत्री ने कहा, 'हम दिल्ली में 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं. दिल्ली हमारा दिल है. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से दुनिया में हमारी बेइज्जती होती है. इसलिए दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करना हमारा लक्ष्य है.'

तीसरा ऐलान (दिल्ली-मुंबई नया हाइवे)

गडकरी की मानें तो दिल्ली-मुंबई के बीच बनने वाले इस नए एक्सप्रेस हाइवे से दिल्ली में प्रदूषण काफी कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर दिल्ली-वडोदरा से होते हुए मुंबई तक 45 हजार किलोमीटर इस हाइवे का काम शुरू होने वाला है. अमित शाह जी को बुलाकर इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस हाइवे के बारे में बताते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि इससे दिल्ली से मुंबई के बीच दूरी 125 किलोमीटर कम हो जाएगी.

परिवहन मंत्री की मानें तो इस नए हाइवे को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों से होकर निकाला जाएगा, जिससे 16 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी. रूट के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस हाइवे को दिल्ली से जयपुर रिंग रोड होते हुए अलवर, फिर सवाईमाधोपुर और उसके बाद वडोदरा में निकाला जाएगा. वडोदरा से इस हाइवे को मुंबई तक ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के पिछड़े इलाके भी विकसित हो जाएंगे, और दिल्ली-मुंबई के बीच दूरी 125 किलोमीटर कम भी हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement