Advertisement

कांग्रेस-हार्दिक में डील पर बोले नितिन पटेल- मूर्खों के फॉर्मूले को मूर्खों ने स्वीकारा

नितिन पटेल ने कहा- 'हार्दिक कांग्रेस पार्टी से सौदेबाजी करने में जुटे हैं. समाज के सामने उनका नकाब उतर चुका है. हार्दिक अपने फायदे के लिए जातियों में झगड़ा कराना चाहते हैं.' 

डिप्टी सीएम नितिन पटेल डिप्टी सीएम नितिन पटेल
रणविजय सिंह
  • अहमदाबाद,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया. इसके ठीक बाद गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर हार्दिक को जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'हार्दिक कांग्रेस पार्टी की भाषा बोल रहे हैं. वो पाटीदार एकता को तोड़ना चाहते हैं.'

बेनकाब हो गए हार्दिक

नितिन पटेल ने कहा- 'हार्दिक कांग्रेस पार्टी से सौदेबाजी करने में जुटे हैं. समाज के सामने उनका नकाब उतर चुका है. हार्दिक अपने फायदे के लिए जातियों में झगड़ा कराना चाहते हैं.' नितिन पटेल ने हार्दिक पटेल द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने पर उन्हें मूर्ख बताया. नाराज नितिन पटेल ने कहा, 'मूर्खों ने फॉर्मूला दिया है और मूर्खों ने इसे स्वीकार किया है. मैंने हार्दिक से ज्यादा मूर्ख व्यक्ति नहीं देखा है, वह नौजवान लड़का है, उसने समुदाय के लोगों का कुछ प्यार पाया है, लेकिन वह जल्द ही बर्बाद होने जा रहा है.'

Advertisement

'गुजरात के डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा- 'समाज के लोग हार्दिक पटेल और कांग्रेस के प्रलोभन से सतर्क रहें. ये बात हार्दिक भी जानते हैं कि संविधान के हिसाब से 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं दे सकते.' 

हार्दिक ने कहा- कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर , BJP से लड़ेंगे

इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा- 'पाटीदार समाज के हित और गुजरात हित के लिए हमारी मांग है. हमारे समाज की मांग पर कांग्रेस राजी है. कांग्रेस सत्ता में आते ही पाटीदार आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी. हार्दिक ने कहा कि बीजेपी की नीयत में खोट है. बीजेपी के खिलाफ लड़ना जरूरी है.'

'कांग्रेस ने हमारी कई मांगे मानी है. कांग्रेस हमारे आरक्षण की मांग को संवैधानिक तौर पर देने के लिए हमें भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में 50 फीसदी के ज्यादा आरक्षण हैं. ऐसे में कांग्रेस उसी तर्ज पर हमें आरक्षण देने की बात कही है. हमें कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है.'

Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा- हार्दिक के फैसले से मैं खुश

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हार्दिक पटेल की प्रेस कांफ्रेंस के बाद कहा- 'हार्दिक पटेल को जो आरक्षण का फॉर्मूला दिया गया है वो सोच-समझकर और संविधान के तहत दिया गया है. हमने कुछ दिन पहले इसपर चर्चा की थी. मैं खुश हूं कि आज उन्होंने फॉर्मूला मान लिया. वो खुद इस फॉर्मूले को लोगों को बताएं. हम कुछ भी गैर कानूनी नहीं करेंगे.' 

दो फेज में होगा गुजरात चुनाव

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में चुनाव होने हैं. 9और 14 दिसंबर को वोटिंग है और रिजल्ट 18दिसंबर को आएगा। बीजेपी गुजरात मं 19 साल से सत्ता में है. ऐसे में कांग्रेसका मुकाबला सीधे बीजेपी से ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement