Advertisement

लालू के बुलावे पर RJD के विधायक दल की बैठक में पहुंचे नीतीश

लालू प्रसाद यादव ने उठकर उनका स्वागत किया. हांलाकि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य पिछले एक महीने से ठीक नहीं है वो जोर से बोल भी नही पाते है.

लालू-नीतीश लालू-नीतीश
सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

आरजेडी के विधायक दल की बैठक राबड़ी देवी के निवास 10 सर्कुलर रोड में चल रही थी, सारे विधायक आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुन रहे थे, तभी अचानक हलचल हुई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी लालू प्रसाद यादव के आवास के अंदर दाखिल हुई. बैठक में मौजूद सारे विधायक आश्चर्य से देखने लगे. लेकिन लालू प्रसाद यादव इतमीनान से थे क्योंकि उन्हीं के बुलावे पर नीतीश कुमार आरजेडी की बैठक में पहुंचे थे.

Advertisement

लालू प्रसाद यादव ने उठकर उनका स्वागत किया. हांलाकि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य पिछले एक महीने से ठीक नहीं है वो जोर से बोल भी नही पाते है. हांलाकि उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. हांलाकि महागठबंधन की संयुक्त बैठक को वो कई बार संबोधित कर चूके थे, लेकिन इस बैठक में उनका शामिल होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले कई दिनों से जो उनको लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही थी उसे उन्हें विधायकों से मिल कर दूर करना था.

सोमवार को जनता दल यू के विधायक दल की बैठक में उन्होंने कहा कि उनकी राजनैतिक हत्या की साजिश की जा रही है. बीजेपी को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. आरजेडी की बैठक में आकर उन्होंने अपना स्टैण्ड साफ किया कि महागठबंधन एक है और एक जुट रहना है. बीजेपी उन्हें तोडने की भरपूर कोशिश करेगी लेकिन टूटना नही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement