Advertisement

नीतीश ने महागठबंधन पर राहुल से की बात, थोड़ी देर में PM के डिनर में होंगे शामिल

नीतीश दिल्ली में चार दिनों तक रहेंगे. वह शनिवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए आयोजित विदाई भोज और साथ ही मंगलवार को नए राष्ट्रपति के शपथ-ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे.

नीतीश कुमार और राहुल की मुलाकात की फाइल फोटो नीतीश कुमार और राहुल की मुलाकात की फाइल फोटो
लव रघुवंशी/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई.

महागठबंधन में दरार के बीच नीतीश की राहुल से इस मुलाकात पर सबकी नजर थी. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. तमाम सियासी के मुद्दों के साथ-साथ बिहार में महागठबंधन के भविष्य को लेकर भी बातचीत हुई. खबरों की मानें तो बिहार की राजनीति को लेकर और आगे की रणनीति पर दोनों में चर्चा हुई.

Advertisement

12 तुगलक लेन की रोड स्थित राहुल के आवास पर इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी दोनों में बात हुई.

दरअसल बेनामी संपत्ति मामले में घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जेडीयू पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. नीतीश भी चाहते हैं कि तेजस्वी अपनी स्थिति स्पष्ट करें. इसी को लेकर जेडीयू और आरजेडी में ठनी हुई है.

पिछले सप्ताह हुई नीतीश कुमार और तेजस्वी की मुलाकात के बाद भी इसका कोई हल निकलता नहीं दिखाई दिया. नीतीश कुमार की राहुल से मुलाकात महागठबंधन में पैदा हुई दरार को दूर करने के इरादे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बिहार के मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बातचीत के कुछ दिनों बाद होने जा रही है.

नीतीश दिल्ली में चार दिनों तक रहेंगे. वह शनिवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए आयोजित विदाई भोज और साथ ही मंगलवार को नए राष्ट्रपति के शपथ-ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे.

Advertisement

पटना में पोस्टर वॉर

पटना में तेजस्वी के समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में जेडीयू प्रवक्ताओं पर हमला बोला गया है. पोस्टर में कहा गया है कि नीतीश से मुलाकात कर तेजस्वी ने सफाई दे दी है. इसके बाद भी जेडीयू प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. दावा किया गया है कि नीतीश ने बयानबाजी से मना किया है लेकिन फिर भी तेजस्वी को लेकर बयानबाजी की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement