Advertisement

नीतीश पूरा करेंगे एक और वादा, देंगे सबको मुफ्त बिजली कनेक्शन

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश ने जनता से कुल सात वादे किए थे. एक दिन पहले, गुरुवार को उन्होंने पटना में अप्रैल से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था.

लव रघुवंशी
  • पटना,
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों में से एक और वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नवंबर 2017 तक राज्य में सबको मुफ्त बिजली कनेक्शन मुहैया कराना सुनिश्चित करें.  

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश ने जनता से कुल सात वादे किए थे. एक दिन पहले, गुरुवार को उन्होंने पटना में अप्रैल से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था.
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, 'बिजली का कनेक्शन मुफ्त में मिलेगा, लेकिन जितनी बिजली लोग खर्च करेंगे, उन्हें उसके बिल का भुगतान करना होगा.'
 
इस परियोजना में सरकार का खर्च 1,500-1,800 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है.
 
इससे पहले बिजली का मुफ्त कनेक्शन देने का वादा गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए किया गया था, लेकिन अब इसे गरीबी रेखा श्रेणी से ऊपर के लोगों को भी मुहैया कराया जाएगा, जिससे इसका फायदा राज्य के और 50-60 लाख परिवारों को मिलेगा.
 
बिहार में 39,073 गांवों में से 2,719 गांवों को बिजली की सुविधा दी जानी है.
 
नवंबर, 2005 में शहरी क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता शहरी क्षेत्रों में छह से आठ घंटे थी और ग्रामीण इलाकों में दो सी तीन घंटे.
 
लेकिन 2015 में शहरी क्षेत्रों में बिजली 22-24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 15-16 घंटे तक रहने लगी है.
 
इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement