Advertisement

रूपाणी के शपथ ग्रहण में पहुंचे नीतीश, मोदी से मिलकर बोले- जीतेंगे 2019 का चुनाव

शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर जीतेंगे. यानी एक बार केंद्र में बीजेपी एनडीए सरकार बनाएगी.

नीतीश कुमार से मिलते पीएम मोदी नीतीश कुमार से मिलते पीएम मोदी
जावेद अख़्तर
  • गांधीनगर,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

गुजरात में 22 साल बाद जीत का सिलसिला कायम रखने वाली बीजेपी ने राज्य में लगातार छठी बार सरकार बनाई. गांधीनगर में मंगलवार को विजय रूपाणी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके अलावा कुल 19 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई.

इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ नीतीश कुमार समेत 18 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. बीजेपी के इस शक्ति प्रदर्शन को 2019 से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसपर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने 2019 में एक बार फिर एनडीए की जीत का दावा किया है.  

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर जीतेंगे. यानी एक बार फिर केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनेगी.

शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, वसुंधरा राजे, रमन सिंह, रघुबर दास, त्रिवेंद सिंह रावत समेत सभी बीजेपी शासित और एनडीए घटक दलों के शासित राज्यों के सीएम पहुंचे.

दूसरी बार रूपाणी की ताजपोशी

मंगलवार को मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रूपाणी ने शपथ ली. रूपाणी दूसरी बार गुजरात के सीएम बने हैं. वह गुजरात के राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक चुनकर आए हैं. वो 2006 से 2012 से राज्यसभा सदस्य थे. आनंदीबेन पटेल के बाद रूपाणी को गुजरात की कमान सौंपी गई थी. इस बार का चुनाव रूपाणी के नेतृत्व में बीजेपी जीतकर आई है. पार्टी ने दोबारा रूपाणी पर ही भरोसा जताया है. रूपाणी की नई कैबिनेट में कई पुराने और नए चेहरों सहित 19 लोग शामिल हुए. इनमें सबसे ज्यादा 6 पाटीदार नेताओें को जगह मिली है.

Advertisement

डिप्टी सीएम नितिन पटेल

नितिन पटेल फिर गुजरात के डिप्टी सीएम होंगे. वो गुजरात के मेहसाणा से विधायक हैं. मोदी के करीबी माने जाते हैं और पाटीदार समुदाय से आते हैं. वो दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं. उत्तरी गुजरात से आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement