Advertisement

बिहार में वही बाढ़ के हालात, वही 5 करोड़ का गुजराती चेक, अब लौटाने के मूड में नहीं नीतीश

वक्त बदला और हालात बदले तो दिलों में बैठी मैल भी दूर हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार ने सारी सियासी अदावत अब भूलाकर दोस्त बन चुके हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से फिर बिहार की सत्ता पर विराजमान हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार
कुबूल अहमद
  • पटना,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

बिहार में बाढ़ के वही 2008 जैसे हालात हैं. एक बार फिर राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों की मदद के लिए वही पांच करोड़ का गुजरात का चेक प्रस्तावित है. गुजरात में वही बीजेपी सरकार है. बिहार के सत्ता के सिंहासन पर बैठे वही सीएम नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने उस समय मदद को ठुकरा दिया था, लेकिन इस बार पांच करोड़ लौटाने के मूड में नहीं दिख रहे.

Advertisement

बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों की मदद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सरकार के राजस्व मंत्री भूपेन्द्र सी चुडसामा पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को 5 करोड़ का चेक देंगे. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे. यह 5 करोड़ रुपये बिहार में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएगा. बिहार में इस साल बाढ़ से भारी तबाही हुई है.

वक्त बदला और हालात बदले तो दिलों में बैठी मैल भी दूर हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार ने सारी सियासी अदावत भूलाकर दोस्त बन चुके हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से फिर बिहार की सत्ता पर विराजमान हैं. ऐसे में वह कैसे गुजरात की मदद को लौटाएं. जबकि एक समय था जब नरेंद्र मोदी की परछाई से भी नीतीश कुमार परहेज करने लगे थे. इस चक्कर में उन्होंने मोदी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया तो उसे भी स्वीकार नहीं किया.

Advertisement

दरअसल 2008 में बिहार के कोसी नदी का बांध टूट जाने की वजह से कोसी इलाके में भारी तबाही हुई थी. ऐसे में गुजरात सरकार ने 2008 में 5 करोड़ की मदद भेजी थी. उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी थे. लेकिन 2010 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हो रही थी. उसी दौरान कुछ उत्साही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना में पोस्टर लगा दिया था कि गुजरात ने बिहार को 5 करोड़ की मदद की थी. इससे नाराज मुख्यमंत्री ने गुजरात के पैसे लौटा दिए थे और बीजेपी नेताओं के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास में होने वाले भोज को भी रद्द कर दिया था.

बिहार फिर उसी 2008 की हालात पर आकर खड़ा है. बाढ़ के वही हालात हैं और मदद के लिए वही गुजरात सरकार की ओर से पांच करोड़ रुपये का चेक सामने आया है.

ऐसे में एक बार फिर गुजरात के इस मदद से राजनीति सुगबुगाने लगी है. नीतीश कुमार ने हाल ही बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है और उसके बाद वो अब एनडीए में भी एक बार फिर शामिल हो गए हैं. 2008 के बाद 2017 में गुजरात से मदद मिल रही है हालांकि इस दौरान कोई बड़ी बाढ़ भी नहीं आई.

Advertisement

यही वजह है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि पुरानी बातों को याद करने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा बिहार में इस साल भयानक बाढ़ को देखते हुए कई राज्यों ने मदद दी है. केवल गुजरात ही नहीं मध्यप्रदेश, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य मदद कर रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement