Advertisement

सत्ता में लौटे तो शराब पर लगाएंगे बैन: नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया वादा किया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह प्रदेश में शराब पर बैन लगाएंगे.

Nitish Kumar Nitish Kumar
aajtak.in
  • पटना,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया वादा किया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह प्रदेश में शराब पर बैन लगाएंगे.

नीतीश ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान यह वादा किया. यहां मौजूद महिला दर्शकों ने उनसे अल्कोहल पर बैन लगाने की मांग की थी. नीतीश के इस वादे के पीछे महिला वोटरों को लुभाने की मंशा समझी जा रही है. गौरतलब है कि गुजरात में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे उन्होंने शराब पर बैन लगाया था.

Advertisement

हाल ही में एनडीए में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश के बयान को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने सिर्फ वोटरों को लुभाने के मकसद से यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश इस बारे में गंभीर हैं तो उन्हें शराब पर अभी बैन लगाना चाहिए, वह इसके लिए दोबारा सत्ता में आने का इंतजार क्यों कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement