Advertisement

नीतीश कुमार का समर्थन केवल राष्ट्रपति चुनाव तक ही बताया वेंकैया नायडू

आज तक के साथ एक्सक्लुसिव बात-चीत में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उतारे जाने पर कहा है कि विपक्ष ने जो मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है वह उनका अधिकार है .लेकिन अच्छा होता कि आम सहमति से राष्ट्रपति चुना जाता क्योंकि एनडीए ने सभी दलों से रामनाथ कोविंद को समर्थन करने की अपील की थी जिसमें आम सहमति बने तो अच्छा है.

केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

आज तक के साथ एक्सक्लुसिव बात-चीत में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उतारे जाने पर कहा है कि विपक्ष ने जो मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है वह उनका अधिकार है .लेकिन अच्छा होता कि आम सहमति से राष्ट्रपति चुना जाता क्योंकि एनडीए ने सभी दलों से रामनाथ कोविंद को समर्थन करने की अपील की थी जिसमें आम सहमति बने तो अच्छा है.हालांकि हमारी जीत पक्की है.हमें उम्मीद है कि हमारा उम्मीदवार ही जीतेगा क्योंकि सिर्फ एनडीए ही नहीं बल्कि जेडीयू-बीजेडी, नीतीश कुमार और नवीन पटनायक एआईडीएमके तथा शिव सेना इन तमाम लोगों ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Advertisement

जाति के आधार पर राष्ट्रपति पद के लिए दलित उम्मीदवारी घोषित करने के प्रश्न पर वेंकैया नायडू का कहना है कि हमने रामनाथ कोविंद को दलित कर के उम्मीदवार नहीं बनाया है.बल्कि उनका राजनीतिक अनुभव तथा संविधानिक तौर पर उनके व्यक्तित्व को देखते हुए ही उनको राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है इसलिए यह कहना किसी भी लिहाज़ से ठीक नहीं है.

साथ ही नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जुड़ने पर वेंकैया नायडू का कहना है कि नीतीश जी ने व्यक्ति को देखकर ही समर्थन दिया है इसलिए उनका समर्थन सिर्फ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के लिए ही है इससे ज्यादा नहीं, इसलिए इस समर्थन के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए.

बाद में  वेंकैया नायडू नेलालू के मीरा कुमार को समर्थन करने पर कहा कि यह उन दोनों का व्यकितगत मामला है.लेकिन नीतीश कुमार ने हमारे उम्मीदवार को समर्थन किया है.

Advertisement

आपको बतादें कि इसी हफते एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के गवर्नर रहे रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया था जिसपर यूपीए के अलावा लगभग सभी दलों ने अपना समर्थन देने की इचछा ज़ाहिर की थी.

बाद में विपक्ष ने 22 जून को बैठक बुलाकर अपने उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार के नाम की घोषणा की थी.हालांकि यह भी साफ है कि विपक्ष के पास मीरा कुमार को जिताने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है क्योंकि अधिकतर दल अपना समर्थन रामनाथ कोविंद को देने की बात कर अपनी इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं.

जेडी(यू) महासचिव के.सी त्यागी ने रामनाथ कोविंद की प्रशंसा करते हुए कहा था कि रामनाथ जी ने अपने गवर्नर कार्यकाल के दौरान कभी भी गवर्नर हाउस को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया. उन्होने हर दम सविंधान को सर्वोपरि रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement