Advertisement

नोटबंदी विरोधी राजनीति से परहेज करें दूसरी पार्टियां: नीतीश कुमार

बिहार प्रदेश में मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि बीजेपी से इतर पार्टियों को नोटबंदी का विरोध करने से बचना चाहिए. ऐसा आम जनता को पसंद नहीं आया.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

बिहार प्रदेश में मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार को पीएम मोदी के चिर प्रतिद्वंदी के तौर पर जाना जाता है लेकिन यूपी चुनाव के बाद उनका एक चौंकाने वाला बयान आया है. उन्होंने बीजेपी से इतर पार्टियों से कहा है कि पीएम मोदी द्वारा की गई नोटबंदी जनता को रास आई है. इससे गरीबों को संतोष मिला है.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी के चिर प्रतिद्वंदी के तौर पर जाने जाते हैं और बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं. बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह धो चुके हैं. हालांकि नोटबंदी को लेकर वे शुरू से ही विरोधी बयान देने से बचते रहे हैं. उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद शरद यादव भले ही नोटबंदी के विरोध में हों लेकिन वे नोटबंदी को सकारात्मक ही कहते नजर आए. शायद यही वजह है कि वे अब भी बीजेपी से इतर राजनीति करने वाली पार्टियों को नोटबंदी के बरक्स राजनीति करने की सलाह देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement