Advertisement

नीतीश की दो टूक- राफेल मुद्दा नहीं, महागठबंधन का भविष्य भी अधर में

Nitish Kumar on Rafale Deal and Mahagathbandhan बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राफेल मुद्दे और महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश का ये बयान तब आया है जब तेजस्वी यादव के घर पर विपक्ष के नेताओं की बैठक होने वाली है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार की नाक में दम किया हुआ है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ये कोई मुद्दा नहीं है. नीतीश कुमार का कहना है कि राफेल कोई मुद्दा नहीं है, अब ये बात सुप्रीम कोर्ट ने भी क्लियर कर दी है.

राफेल के अलावा नीतीश कुमार ने महागठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. बिहार के मुख्यमंत्री बोले कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, बिहार में लोग सिर्फ विकास के मुद्दे पर वोट देंगे.

Advertisement

बता दें कि नीतीश कुमार का ये बयान उस दिन आया है जब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा शामिल होंगे.

इस बैठक में महागठबंधन के नेता सीटों पर भी फैसला कर सकते हैं. गौरतलब है कि एक तरफ बिहार में महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो रही है तो वहीं एनडीए भी अपनी रणनीति पर आगे बढ़ चुका है.

बीते दिनों एनडीए ने अपनी सीटों का बंटवारा किया. जिसके तहत बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में 17-17 सीटों पर बीजेपी-जेडीयू और बाकी की 6 सीटों पर राम विलास पासवान की लोजपा चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

आपको बता दें कि राफेल विमान का मुद्दा आज भी लोकसभा में छाया रहा, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया. तो वहीं राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए HAL के कर्मचारियों की सैलरी का मुद्दा उठा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement