Advertisement

बिहार में नया सेंट्रल पुलिस कंट्रोल रूम, हर कॉल की रिकॉर्डिंग, 24 घंटे करेगा काम

पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल रिकार्डिंग की ऑटोमेटिक सुविधा है, ताकि किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जा सके. अब एसएमएस और मेल के जरिए केस की स्थिति का भी पता चलेगा.

नीतीश ने कहा-सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस की आती थी नीतीश ने कहा-सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस की आती थी
अभि‍षेक आनंद/सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने के लिए केन्द्रीय पुलिस कंट्रोल रूम की शुरूआत की है. इस कंट्रोल रूम में बिहार के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति या फिर बिहार से बाहर रहने वाला व्यक्ति भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. यह 24 घंटे काम करेगा है.

पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल रिकार्डिंग की ऑटोमेटिक सुविधा है, ताकि किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जा सके. नए व्यवस्था में एसएमएस और मेल के जरिए केस की स्थिति का भी पता चलेगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक इस कंट्रोल रूम से कानून व्यस्था की स्थिति में और सुधार आयेगा. इसमें अपराधिक शिकायतों के साथ जमीनी विवाद की शिकायतें भी की जा सकती हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वो 10 वर्षों तक जनता दरबार करते थे तब सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस की आती थी. अब लोक निवारण अधिनियम कानून लागू होने के बाद लोग उसके जरिए शिकायत कर रहें है.

केन्द्रीय कंट्रोल रूम के लिए नंबर जारी
0612-2209999, एसएमएस के लिए - 8544428407, 8544428408. ईमेल- policehelpline-bihar@gov.in फैक्स- 0612-2215747

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एक कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा. नीतीश कुमार ने 151 नए पुलिस भवनों का उद्घाटन किया, 29 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया और 559 थानों में महिला शौचालय का लोकार्पण भी किया. नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस सुधार के तहत उन्होंने थानों को खर्च के लिए 10 हजार से 25 हजार रुपये तक देने का प्रबंध किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement