Advertisement

शराबबंदी पर नीतीश का बिहार से बाहर हल्लाबोल, पीएम मोदी पर साधा निशाना

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रदेश में शराबबंदी की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की अपील की.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
अमित कुमार दुबे
  • नोएडा,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रदेश में शराबबंदी की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की अपील की. नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जनता इंटर कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित किया.

नीतीश ने शराबबंदी के गिनाए फायदे
रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी के बाद समाज में आए बदलाव के फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का सीधा असर अपराध के आंकड़ों पर पड़ा है. शराबंदी की वजह से सड़क हादसों में करीब 30 फीसदी तक की गिरावट आई है. नीतीश कुमार की मानें तो बिहार में शराबबंदी के बाद से अपराध की घटनाओं में भी काफी कमी आई है.

Advertisement

यूपी में शराब की बिक्री पर बैन की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी की पहली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी देश में एक बड़ा राज्य है और यहां शराब की खपत भी ज्यादा है, नीतीश ने कहा कि शराबबंदी का फैसला समाज के हित में है, इससे गरीबों में बचत की ताकत बढ़ेगी. उन्होंने रैली के मंच से यूपी के सीएम अखिलेश यादव से अपील करते हुए कहा कि वो अपने राज्य में भी शराबबंदी पर फैसला लें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश सरकार शराबबंदी के फायदे देखना चाहते हैं तो एक टीम को बिहार दौरे पर भेजें.

नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह लोगों से योग को अपनाने की अपील करते हैं, लेकिन शराबबंदी के बाद ही लोग पूर्णरूप से योग को अपना सकेंगे . उन्होंने कहा कि शराबबंदी देशहित में है और इसको लेकर पीएम को कड़ा फैसला लेना चाहिए, नीतीश की मानें तो पीएम को शराबबंदी की मुहिम बीजेपी शासित राज्यों से ही शुरू करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement