Advertisement

बिहार में महागठबंधन पर ग्रहण? कांग्रेस ने नीतीश को बताया एक सिद्धांत पर नहीं टिकने वाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी पार्टी अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है, साथ ही उन्होंने 'बिहार की बेटी' मीरा कुमार को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले की भी आलोचना की थी.

बिहार के CM नीतीश कुमार बिहार के CM नीतीश कुमार
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बिहार के महागठबंधन में टूट पड़ चुकी है और इसके संकेत साफ दिखने लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पलटवार किया है. आजाद ने सोमवार को कहा कि बिहार की बेटी की हार पर सबसे पहला निर्णय नीतीश कुमार ने लिया है. आजाद ने कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में विश्वास करते हैं, वो एक फैसला लेते हैं. और जो लोग कई सिद्धांतों में विश्वास करते हैं, वो अलग-अलग फैसले लेते हैं.

Advertisement

बिहार की बेटी हारने के लिए?
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बिहार की दलित बेटी की हार पर पहला फैसला लिया, हमने नहीं. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी पार्टी अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है, साथ ही उन्होंने 'बिहार की बेटी' मीरा कुमार को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले की भी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि क्या बिहार की बेटी को हारने के लिए चुना गया है?

नीतीश ने विपक्ष को दी नसीहत
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

नीतीश कुमार ने विपक्ष के रूख को हारने की रणनीति करार देते हुए 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत बताया था.

Advertisement

28 जून को श्रीनगर जाएंगे कोविंद
इस बीच एनडीए उम्मीदवार कोविंद चुनाव प्रचार के लिए 28 जून को श्रीनगर जाएंगे और बीजेपी की सहयोगी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलाय़ंस से अपने लिए समर्थन मांगेंगे.

कोविंद के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, जितेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव भी होंगे.

योगी से मिलकर मांगा समर्थन
रविवार को कोविंद ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने लिए समर्थन मांगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 जून तक चलेगी.

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को चुनाव होंगे. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement