Advertisement

PM के डीएनए वाले बयान का जवाब 'शब्द वापसी' अभियान से देंगे नीतीश, 50 लाख DNA सैंपल भेजेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान को बड़ा मुद्दा बना लिया है. नीतीश ने ऐलान किया कि वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मिलकर मंगलवार से शब्द वापसी अभियान शुरू करेंगे

Nitish Kumar, Lalu Prasad Nitish Kumar, Lalu Prasad
aajtak.in
  • पटना,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान को बड़ा मुद्दा बना लिया है. नीतीश ने ऐलान किया कि वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मिलकर मंगलवार से शब्द वापसी अभियान शुरू करेंगे और उनके इस अभियान से जुड़कर लगभग पचास लाख लोग प्रधानमंत्री को अपना डीएनए सैंपल भेजेंगे.

नीतीश और लालू मंगलवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस अभियान की शुरुआत करेंगे. नीतीश ने ट्वीट करके अपने इस नए अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में 29 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एक स्वाभिमान रैली भी आयोजित की जाएगी. नीतीश ने डीएनए वाला बयान वापस लेने के लिए हाल में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement