
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को सही मायने में 'यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट' कहा जा सकता है.
नीतीश यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया जिले में हुई परिवर्तन रैली से कुछ घंटे पहले कही. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधने के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया.
नीतीश ने ट्वीट किया, 'आखिरकार हमें ऐसी सरकार मिल गई, जिसे यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट कहा जा सकता है. केंद्र सरकार ट्विटर पर ही सुनती है, काम करती है और ट्विटर पर ही प्रतिक्रिया देती है.'