Advertisement

केंद्र में ‘भाई’ की सरकार तो राम मंदिर आंदोलन की जरूरत नहीं: प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की खिंचाई की वहीं राम मंदिर बनवाने के लिए मोदी सरकार से कानून बनाने की भी मांग की.

संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. तोगड़िया ने एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की खिंचाई की वहीं राम मंदिर बनवाने के लिए मोदी सरकार से कानून बनाने की भी मांग की.

अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन क्यों?
लखनऊ में शुक्रवार को आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में तोगड़िया ने कहा कि दिल्ली में जब 'भाई' की सरकार है तो राम मंदिर के लिए आंदोलन की क्या जरूरत है. विहिप नेता ने कहा कि अपनी ही सरकार के खिलाफ कोई आंदोलन नहीं करता.

Advertisement

संसद में कानून बनाए सरकार
तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा हमारे लिए कोई सियासी मुद्दा नहीं है. जनता चुनाव में पार्टियों और सरकार का काम देखकर फैसला करती है. सरदार पटेल ने संसद से कानून बनवाकर सोमनाथ मंदिर बनवाया था. पीएम मोदी भी पटेल के रास्ते पर चलें. मोदी सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर मंदिर निर्माण के लिए कानून लाएं.

लोगों से दान देने की अपील
तोगड़िया ने कहा कि जो लोग मंदिर का विरोध कर रहे हैं उनके विरोध के बावजूद भी राममंदिर तो बनेगा हीं. पाकिस्तान में तो अग्नि संस्कार की भी अनुमति नहीं दी जाती. तोगड़िया ने कहा कि वीएचपी को पाकिस्तान या इग्लैंड से फंड नहीं आता इसलिए लोग सहायता दें जिससे अभियान आगे बढ़ाया जा सके. पाकिस्तान से दोस्ती की नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिशों पर भी प्रवीण तोगड़िया ने निशाना साधा.

Advertisement

विश्वासघात पाकिस्तान की आदत
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत आक्रोश है. यहां तक कि पाकिस्तान का निर्माण ही भारत विरोध के आधार पर था. 1947 में जम्मू-कश्मीर, 1965 से 1971 इसी की नजीर है. पीएम रहते वाजपेयी ने लाहौर यात्रा शुरू की तो करगिल हुआ. मनमोहन सिंह ने संबंध सुधारे तो जवाब में मुंबई मिला. नरेंद्र मोदी की चाय का नतीजा पठानकोट है. अकेले इंदिरा गांधी थी जिन्होंने यह पहल नहीं की.

दोस्त हैं नवाज तो आतंकी सौंपें
नवाज शरीफ के साथ पीएम मोदी की दोस्ती के मुद्दे पर तोगड़िया ने कहा कि पाकिस्तान से व्यक्तिगत जीवन में दोस्ती का मतलब हो सकता है लेकिन देश के लिए यह आत्मघाती कदम है. पाकिस्तान अगर वास्तव में सुधर गया है तो वह हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, लखवी और अजहर मसूद को सौंप दे.

पहले भी उठाते रहे हैं मंदिर मुद्दा
विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़ि‍या के लिए राम मंदिर के मुद्दे को उठाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर इससे पहले ऐसा तर्क दिया था, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दिसंबर में जबलपुर में वीएचपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तोगड़िया ने कहा, 'भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रसार को रोकना है और देश का विकास करना है तो अयोध्या में राम मंदिर का बनना जरूरी है.' इसके पीछे तोगड़िया ने तर्क दिया कि इससे आईएस की विचारधारा कमजोर होगी और देश का आर्थ‍िक विकास होगा.

Advertisement

जनता का सपना है राम मंदिर: महेश शर्मा
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बयान दिया था कि राम मंदिर इस देश की जनता का सपना है और हर व्यक्ति चाहता है कि यह जल्द से जल्द बने. उनकी पार्टी और सरकार ने भी इस पर अपना मत दे दिया है. सरकार का भी कहना है कि देशवासी राम मंदिर बनाना चाहते हैं. हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की बात पर उन्होंने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे या किसी तरह सहमति के माध्यम से राम मंदिर बनाने का प्रयास करेंगे. इसी वजह से इसमें अभी समय लग रहा है.'

मोदी सरकार रोके शिलापूजन
हाल में विहिप की ओर से अयोध्या में शिलापूजन की खबरों पर बाबरी विध्वंस मामले के मुख्य पक्षकार हासिम अंसारी ने सवाल उठाए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में दखल देने की अपील की थी.

स्वामी का दावा- इसी साल शुरू होगा निर्माण
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि इसी साल राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. स्वामी ने सरकार को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई करने की अपील करने को कहा है. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम इस वर्ष का अंत होने से पहले प्रारंभ हो सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अयोध्या में विवादास्पद स्थल पर मंदिर के निर्माण का पथ सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय से प्रशस्त होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement