दिल्ली में ई रिक्शा की राजनीति में कूदे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कहा- नहीं लगेगा बैन

दिल्ली में ई रिक्शा को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज ई-रिक्शावालों की रैली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया की ई रिक्शा पर बैन नहीं लगेगा. उन्होंने रिक्शावालों को भरोसा दिलाया की उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2014,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

दिल्ली में ई रिक्शा को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज ई रिक्शावालों की रैली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया की ई रिक्शा पर बैन नहीं लगेगा. उन्होंने रिक्शावालों को भरोसा दिलाया की उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है.

गडकरी ने कहा की एमसीडी ही ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करेगी, साथ ही वही पहचान पत्र देगी. ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन केवल 100 रुपये में होगा. इसके अलावा ई-रिक्शा का नाम दीनदयाल ई रिक्शा किया जाएगा.

Advertisement

परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि रिक्शेवालों की परेशानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रू-ब-रू कराया गया है. ई रिक्शे के लिए 3 फीसदी ब्याज पर बैंकों से कर्ज का भी प्रावधान बनाया जाएगा.

साथ ही गडकरी ने रिक्शेवालों को ये भी नसीहत दी की वो केवल 4 सवारी ही बैठाएं, क्योंकि ऐसी शिकायतें हैं की वो 8-8 सवारियों के साथ चलते हैं. उन्होंने कहा की चार सवारियों के साथ रिक्शेवाले 25-50 किलो सामान भी साथ रख सकते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी ई रिक्शा वालों की पैरवी की थी. केजरीवाल ई रिक्शा पर बैठकर दिल्ली के उप राज्यपाल से मिलने गए थे. बैन को लेकर ई रिक्शाचालकों ने दिल्ली में प्रदर्शन कर केंद्र की नई सरकार से अपना दुखड़ा रोया था.

Advertisement

पिछले साल 12 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट से ई रिक्शा पर बैन लगाने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था की ना तो इसका रजिस्ट्रेशन होता है, ना ही कोई नंबर प्लेट. ना ही इसका इंश्योरेंस कवर होता है, यहां तक की इसे फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं मिलता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement