Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार PAK को मिठाई नहीं खि‍लाएगा भारत

आतंकी हमलों और लगातार सीजफायर उल्लंघन की छांव में पाकिस्तान के प्रति दिल की खटास अब सीमा तक पहुंच गई है. 14 और 15 अगस्त को इस बार भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा. पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी से नाराज बीएसएफ ने इस बाबत फैसला किया है.

वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान सेना के जवान वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान सेना के जवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

आतंकी हमलों और लगातार सीजफायर उल्लंघन की छांव में पाकिस्तान के प्रति दिल की खटास अब सीमा तक पहुंच गई है. 14 और 15 अगस्त को इस बार भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा. पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी से नाराज बीएसएफ ने इस बाबत फैसला किया है.

बीएसएफ मुख्यालय ने इस फैसले के बारे में देश के पश्चिमी सेक्टर में अपने सुरक्षा बलों को सूचित कर दिया है. बीएसएफ के जवान गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं. नियंत्रण रेखा पर बीएसफ सेना की कमान के तहत तैनात है. बीएसफ के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और भारत की आजादी के दिन 15 अगस्त को मिठाई और उपहारों का आदान प्रदान इस बार नहीं होगा. फैसले से अपनी इकाइयों को अवगत करा दिया गया है.'

Advertisement

ईद के मौके पर ठुकराया था उपहार
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ी है. पिछले महीने ईद के मौके पर भारत की ओर से इस तरह के सद्भाव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था. दोनों देशों की सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बल जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा और पंजाब में अमृतसर के अटारी-बाघा सीमा पर व राजस्थान और गुजरात में कुछ जगहों पर राष्ट्रीय उत्सवों या अन्य अवसरों पर मिठाई का आदान प्रदान करते रहे हैं.

सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. जुलाई में ही उसने भारत पाक सीमा के पास 19 बार उल्लंघन किया है. इसके अलावा पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए आंतकी हमलों में पाकिस्तानी की भूमिका जगजाहिर हो चकुी है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement