Advertisement

INA मार्केट से यमुना तक अभी भी नहीं हुई सफाई, MCD अधिकारी पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप

याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने नाले की हाल ही में खिंची गई फोटो पेश करते हुए कहा कि आईएनए मार्केट से यमुना तक अभी निगम को नाले की काफी सफाई करनी होगी. सफाई करने के बाद ही वहां पीडब्ल्यूडी व जल बोर्ड अन्य कुछ काम कर सकेंगे.

HC में मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी HC में मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

कुशक नाले की सफाई न करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर एमसीडी अधिकारियों ने हाईकोर्ट को बताया कि नाले की सफाई की गई है. इसके अलावा अतिक्रमण को भी हटाया गया है. हालांकि याचिकाकर्ता मंजीत सिंह चुग ने कोर्ट को बताया कि सफाई केवल कुछ जगह की गई है. अभी नाले पर काफी काम करना बाकी है.

याचिकाकर्ता का दावा है कि अधिकारी कोर्ट को मामले में गलत जानकारी देते हैं. वहीं इस बारे में विभाग की तरफ से उन्हें कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने नाले की हाल ही में खिंची गई फोटो पेश करते हुए कहा कि आईएनए मार्केट से यमुना तक अभी निगम को नाले की काफी सफाई करनी होगी. सफाई करने के बाद ही वहां पीडब्ल्यूडी व जल बोर्ड अन्य कुछ काम कर सकेंगे. वहीं नाले के आसपास अभी पीडब्ल्यूडी का मलबा पड़ा हुआ है. इससे पहले भी याचिककर्ता ने कोर्ट मे फोटो पेश करते हुए आरोप लगाया था कि निगम ने नाले के ऊपर अवैध रूप से एयरटेल और कुछ और कंपनियों के टावर लगा रखें हैं. जिससे उसे किराए के रूप में पांच लाख की आमदनी होती है.

हाईकोर्ट कुशक नाले की सफाई न करने पर दायर की गई अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही है. 27 मई को कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी और एसडीएमसी अधिकारियों को कुशक नाले की सफाई कराने का निर्देश दिया था. लेकिन जब नाले की सफाई नहीं हुई तो फिर अवमानना याचिका दायर की गई. मामले की अगली सुनवाई अब 8 नवंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement