Advertisement

रोजगार से लेकर भ्रष्टाचार तक, इन 10 मुद्दों पर राहुल ने मोदी को घेरा

राहुल ने राफेल से लेकर मॉब लिंचिंग तक के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी के भाषण के ये हैं 10 प्रमुख बिंदु.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

राहुल गांधी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल ने राफेल से लेकर मॉब लिंचिंग तक के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी के भाषण के ये हैं 10 प्रमुख बिंदु.

1. दो करोड़ नौकरी का वादा

राहुल गांधी ने 'जुमलों' का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने सिर्फ चार लाख युवाओं को नौकरी दी. ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है. सात साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है.

Advertisement

2. 15 लाख कहां गए

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, लेकिन वो पैसे अब तक नहीं आए. पीएम बताएं कि 15 लाख कब आएंगे.  

3. राफेल डील पर सवाल

राहुल ने राफेल सौदे पर अंगुली उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी फ्रांस गए तो अचानक 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया. पहले राफेल 540 करोड़ का था. पीएम मोदी के दबाव में आकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला है. राफेल डील एचएएल से क्यों ली. पीएम मोदी जवाब दें.

4. चुनिंदा कारोबारियों को फायदा पहुंचाया

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी 10-20 कारोबारियों के लिए सब कुछ करते हैं. बड़े कारोबारियों से पीएम के रिश्तों को दुनिया जानती है. पीएम ने एक कारोबारी को 45 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया. ये आरोप लगाने के बाद राहुल ने कहा पीएम मोदी नर्वस दिख रहे हैं. इसलिए वे मेरी आंखों में नहीं देख रहे हैं.

Advertisement

5. नोटबंदी पर चोट

रात आठ बजे कालेधन के खिलाफ अचानक पीएम ने एक्शन लिया और नोटबंदी कर दी. उन्होंने ऐलान कर दिया कि अब पुराने नोट नहीं चलेंगे. उन्हें शायद समझ नहीं थी कि किसान, मजदूर, गरीब कैश में धंधा करते हैं.  

6. पीएम चौकीदार नहीं, भागीदार हैं

राहुल ने कहा कि पीएम चौकीदार नहीं भागीदार हैं. मोदी सरकार में भ्रष्टाचार के कई मामले हुए हैं.

पीएम जेब में हाथ डाल कारोबारियों को पैसे देते हैं.

7. पीएम झूला झूलते रहे, चीन सीमा में घुस गया

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जब चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे, उसी समय चीन के सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए. लेकिन हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाई और उन्हें खदेड़ दिया.

8. बिना एजेंडे के चीन से की बात, सैनिकों का अपमान

भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के कुछ महीने बाद ही पीएम चीन गए और बिना एजेंडे के बात की. वहां उन्होंने घुसपैठ की बात ही नहीं उठाई. पीएम ने देश के सैनिकों को धोखा दिया है.

9. मॉब लिंचिंग पर भी घेरा

आज किसी न किसी हिन्दुस्तानी को पीटा जा रहा, उसकी हत्या हो रही है. ये हमला लोगों पर नहीं बल्कि अंबेडकर के बनाए संविधान पर है. ये हमला देश की संसद पर है.

Advertisement

10. महिलाओं पर अत्याचार

राहुल ने कहा कि आज हिन्दुस्तान महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है. महिलाओं की रक्षा मोदी सरकार नहीं कर पा रही है. गैंगरेप हो रहे हैं. दलितों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा, लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं फूट रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement