Advertisement

PM को राहुल के गले लगाने पर बोलीं सुमित्रा महाजन- सदन में ये बर्ताव ठीक नहीं

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला लेकिन सदन में मौजूद सभी सदस्य तब चौंक गए जब भाषण खत्म कर राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी की सीट पर गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया.

राहुल गांधी और सुमित्रा महाजन राहुल गांधी और सुमित्रा महाजन
कुबूल अहमद/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला लेकिन सदन में मौजूद सभी सदस्य तब चौंक गए जब भाषण खत्म कर राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी की सीट पर गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया. राहुल गांधी की इस हरकत पर लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि उन्‍होंने राहुल गांधी को अपने बेटे की तरह जरुर बताया .

Advertisement

क्‍या कहा सुमित्रा महाजन ने

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के PM मोदी से गले मिलने को लेकर कहा,  राहुल ने क्या किया, मुझे भी उस समय समझ में नहीं आया. हम सब को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.  प्रधानमंत्री जी अपनी सीट पर बैठे हुए थे.  उस दौरान अचानक राहुल गांधी ने ऐसा किया. मुझे लगता है कि सभी संसद सदस्यों को अपने पद की गरिमा बनाकर रखना चाहिए.  राहुल गांधी मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे मेरे बेटे जैसे हैं. राहुल ने क्या किया मुझे भी समझ में नहीं आया. हालांकि जब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राहुल गांधी गए तो वह आंख चमका रहे थे , उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

सुमित्रा महाजन ने समझाए नियम

इससे पहले केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने मोदी पर राफेल डील करने और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. राहुल के भाषण के दौरान बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसके चलते लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से सदन को स्थागित कर दिया. दोबारा से जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सुमित्रा महाजन ने राहुल को सदन के नियम समझाए.

Advertisement

सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप डायरेक्ट आरोप नहीं लगा सकते. अगर आप किसी पर आरोप लगाते हैं तो सबूत होना चाहिए. किसी भी व्यक्ति, मिनिस्टर पर आरोप करते हैं तो उस मिनिस्टर को भी बात अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मैं भी सालों साल से लोकसभा में हूं, भाषण देखे हैं. अगर कुछ ऐसा आरोप होता है तो बहुत बड़े लोगों को भी उकसाते करते हुए देखा है. अगर सामने वाला खड़ा होता है तो सामने वाले को खड़ा होना पड़ता.

इसलिए मैंने कहा- डिफेंस मिनिस्टर पर आरोप लग रहा है तो उन्हें तुरंत मौका मिलता है. ऐसे में उन्हें बाद में मौका मिलेगा.

सुमित्रा महाजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पूरे मंत्रिमंडल पर है. आप पीएम पर आरोप लगाए तो कोई न कोई सबूत देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मुझे भी कई सारी चीजें सुननी होती हैं, लेकिन हो हल्ले में कई बातें छूट जाती हैं. ऐसे में एक्सपंज करने का अधिकार स्पीकर का होता है. आरोप ठीक नहीं है तो उसको भी एक्सपंज कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सदन में अपनी भाषा और सदन का डेकोरम रखें. ऐसे आंकड़ों का प्रूफ नहीं है तो उन्हें नहीं जाना चाहिए. सुमित्रा ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम लिया गया, वे यहां नहीं है ऐसे में वे सफाई तो नहीं देंगे. दो लोगों की आपस में क्या बात होती है वो ऐसे नहीं जाता है.

Advertisement

सुमित्रा महाजन जब ये बाते कर रही थी तो सांसदों की ओर से उन्हें बीच में टोका जा रहा था. ऐसे में सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप दोनों यही कर रहो हो आप ही हमारी जगह आ जाओ. इसके बाद राहुल ने दोबारा से अपनी बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement