Advertisement

PAK ने US से कहा- पठानकोट हमले की जांच में डबल गेम नहीं

पाकिस्तान ने भले ही पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के सबूत मानने से इनकार कर दिया, भले ही अभी तक मसूद अजहर को भी गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन उसने अमेरिका से कहा है कि वह जांच में कोई डबल गेम नहीं कर रहा.

PM मोदी अपने PAK समकक्ष शरीफ को कह चुके हैं- आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करो PM मोदी अपने PAK समकक्ष शरीफ को कह चुके हैं- आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करो
विकास वशिष्ठ
  • इस्लामाबाद/नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच को लेकर वह कोई डबल गेम नहीं कर रहा. अमेरिका पाकिस्तान पर पठानकोट के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव डाल रहा है. इसी दबाव के बीच पाकिस्तान ने अमेरिका को यह जवाब दिया है.

क्या कहा PAK ने अमेरिका से
पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने एक सरकारी अफसर के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान ने जांच को लेकर अमेरिका को भरोसे में ले लिया है. बकौल अफसर पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमले के पीछे पाकिस्तान में बैठे किसी शख्स का हाथ था. गिरफ्तारियां हुई हैं और जांच जारी है. पठानकोट को लेकर न तो कोई डबल गेम रहा न होगा.'

Advertisement

दावा- अमेरिका भी खुश है
अफसर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मंत्रालय को अमेरिका से मैसेज मिला है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी टीम पठानकोट हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से खुश है. वहीं, अखबार ने एक और अफसर के हवाले से लिखा है कि अमेरिका ने भारत को भी धीरज रखने और पाकिस्तान से नजीते मिलने की उम्मीद करने को कहा है.

लेकिन है तो डबल गेम ही, 5 वजहें

  1. भारत ने आतंकियों के जो सबूत पाकिस्तान को सौंपे , उसने पहली ही बार में उन्हें मानने से इनकार कर दिया.
  2. फिर वो फोन नंबर भी दिए , जिन पर आतंकियों ने कॉल की थी. उसने तब भी कह दिया- ये पाकिस्तानी नहीं हैं.
  3. जैश के सरगना मसूद अजहर को उसने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि आतंकियों का हैंडलर वही था.
  4. हामिद मीर ने कहा था- 72 घंटों में बड़ी खबर आएगी, पर बैठकों के बाद भी मसूद सिर्फ हिरासत में ही लिया गया. 
  5. बालाकोट, भीमबेर और बहावलपुर में जैश के तीन आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं. उन्हें अब तक बंद नहीं किया.

हाफिज की चैरिटी पर लगेगी रोक?
पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के अफसरों ने कहा है कि हुकूमत आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के सरगना हाफिज सईद की चैरिटी संस्था फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर भी रोक लगाने पर विचार कर रही है. मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ही था. पाकिस्तान का कहना है कि उसने कई ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें सील किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement