Advertisement

राजस्थान: US में बना था बैलून, जासूसी की आशंका से इनकार

राजस्थान में गिराया गया बैलून अमेरिका में बना था. जो एक मध्यम शक्ति के रडार पर देखा गया था. उस बैलून में न तो विस्फोटक था और न ही कोई कैमरा.

बैलून में विस्फोटक या कैमरा नहीं लगा था बैलून में विस्फोटक या कैमरा नहीं लगा था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में मिले जिस बैलून को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता हुए उसे लेकर अब नई तरह की जानकारी सामने आ रही है. यह बैलून एक मध्यम शक्ति के रडार पर देखा गया था और दक्षिण पूर्वी दिशा में जा रहा था. जांच में पता चला है कि तीन मीटर चौड़ा और आठ फुट लंबा वो बैलून अमेरिका में बना था. जिसमें कोई विस्फोटक नहीं था.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय बुधवार को इस बारे में विस्तृत जानकारी देगा. सूत्रों के मुताबिक वो बैलून पाकिस्तान की तरफ से आया था. जिसे भारतीय वायुसेना के सुखोई 30 विमान ने मिसाइल से हमला करके नष्ट कर दिया था.

वह बैलून लगभग 8 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था. जिसका व्यास 3 मीटर था. वायु सेना के विमान ने इसे हमला करके गिराया था. और फिर जांच के लिए इसके सभी अवशेषों को बरामद कर लिया गया है.

जानकारी मुताबिक ऐसा पहले भी हुआ है. उस बैलून में कोई कैमरा नहीं लगा था. और न ही उसे किसी तकनीक से संचालित किया जा रहा था. ऐसे में जासूसी के लिए उसके इस्तेमाल की संभावना कम है.

वायु सेना भी इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि यह पाकिस्तानी मौसम विभाग का बैलून था या किसी की शरारत. जब उस बैलून को हिट किया गया तो हवा निकलने की वजह से एक तेज विस्फोट की आवाज सुनी गई थी.

Advertisement

इस संबंध में जल्द ही एक रिपोर्ट वायुसेना मुख्यालय को दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement