Advertisement

करियर लंबा करने के लिए बोल्ट ने छोड़ा चिकन नगेट्स, 400 मीटर में भी नहीं दौड़ेंगे

जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट ने अपने करियर को लंबा करने के लिए फास्ट फूड से नाता तोड़ लिया है. इसके अलावा बोल्ट अब 400 मीटर दौड़ में भी हिस्सा नहीं लेंगे.

उसेन बोल्ट उसेन बोल्ट
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट ने अपने करियर को लंबा करने के लिए फास्ट फूड से नाता तोड़ लिया है. इसके अलावा बोल्ट अब 400 मीटर दौड़ में भी हिस्सा नहीं लेंगे.

आईएएएफ के मंगलवार को जारी इनसाइड एथलेटिक्स प्रोग्राम को दिए इंटरव्यू में बोल्ट ने कहा, 'मैंने कई चीजों में कमी की है. पिछले साल जब मैं चोटिल हुआ तो मैंने महसूस किया कि मेरी उम्र बढ़ रही है.'

Advertisement

'बोल्ट ने छोड़ा अपना फेवरेट चिकन नगेट्स'
उन्होंने कहा, 'मैंने स्वस्थ खाना शुरू कर दिया है. यह बलिदान देना इस समय मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज है, हमेशा सब्जियां खाना.' छह बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोल्ट को उनकी नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है और उन्हें चिकन नगेट्स काफी पसंद हैं. बोल्ट ने साथ ही 400 मीटर में दौड़ने की संभावना से भी इनकार किया.

'100 और 200 मीटर दौड़ के साथ आगे जाऊंगा'
उन्होंने कहा, 'मैं इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहता. मैंने कोच से कह दिया है कि हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे प्रयास करना चाहिए लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह नहीं होगा.' बोल्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपने करियर में 100 और 200 मीटर के साथ आगे बढ़ूंगा. उन्होंने कहा, 'मैंने चार गुणा 400 मीटर के कुछ धावकों से कहा है कि 2017 में मैं सिर्फ 100 मीटर में हिस्सा लूंगा और उसके बाद चार गुणा 400 मीटर में हिस्सा लेने की कोशिश करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement