Advertisement

बिहार में तीसरे मोर्चे के बिना नहीं बनेगी सरकार: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार में इस बार तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों में से किसी के भी बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है.

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
शश‍ि भूषण
  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार में इस बार तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों में से किसी के भी बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है.

मोकामा के घोसवारी-बैजना क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस चुनाव में न तो बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को और न ही सत्ताधरी महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार बनाने के लिए तीसरे मोर्चे की जरूरत होगी. पप्पू यादव ने कहा कि सभी जातियों के लोग दोनों गठबंधनों से निराश हैं. इनमें से किसी को बहुमत मिलने का कोई प्रश्न ही नहीं है.

Advertisement

बिहार में मोदी लहर नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर को नकारते हुए यादव ने कहा कि बिहार में किसी की कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का गठबंधन बेकार हो गया है. ऐसे में तीसरा मोर्चा ही मतदाताओं के लिए विकल्प है.

उन्होंने लालू यादव पर परिवारवाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू ने जाति के नाम पर केवल वोट की राजनीति की है और अपने परिवार के लोगों के उत्थान की सोची है.

यहां बता दें कि जन अधिकार पार्टी 6 दलों के साथ एक मोर्चा बनाकर चुनाव मैदान में उतरी है. हालांकि, बाद में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) इस मोर्चे से अलग हो गई.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement