Advertisement

यूपी में महागठबंधन नहीं, गठबंधन बन सकता है: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश चुनाव में महागठबंधन नहीं बन सकता क्योंकि बिहार में जिस तरह जेडीयू और आरजेडी एक साथ हो गए उस तरह यूपी में सपा और बीएसपी के साथ होने की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. यूपी में अगर संभावना भी है तो गठबंधन बनने की, महागठबंधन की नहीं.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
सबा नाज़/सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश चुनाव में महागठबंधन नहीं बन सकता क्योंकि बिहार में जिस तरह जेडीयू और आरजेडी एक साथ हो गए उस तरह यूपी में सपा और बीएसपी के साथ होने की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. यूपी में अगर संभावना भी है तो गठबंधन बनने की, महागठबंधन की नहीं.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संभावनाएं तो बहुत है लेकिन आज की तारीख में क्या होगा, कैसे होगा उसके बारे बातचीत से ही कोई रास्ता निकल सकता है. एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहां तक कांग्रेस, आरएलडी, सपा और जेडीयू के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ने का सवाल है तो आरएलडी से दो बार साथ आने को लेकर बात हुई है लेकिन बातचीत अंतिम स्वरुप तक नहीं पहुंची है.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो कांग्रेस पार्टी से कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसी भी बातचीत के लिए कांग्रेस पार्टी को ही पहल करनी पड़ेगी कारण कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है और बड़ी पार्टी है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को ही ये तय करना होगा कि उन्हें अन्य किसी पार्टी के साथ की जरुरत है या नहीं. कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्यक्ष रुप से या अप्रत्यक्ष रुप से कोई चर्चा हम लोगों के साथ अब तक नहीं हुई है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सपा में जो भी आपसी मनमुटाव है तो उसके समाधान के लिए मुलायम सिंह यादव सक्षम व्यक्ति हैं और मुझे भरोसा है कि वो इस मनमुटाव को जो दिख रहा है उसका हल निकाल लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement