Advertisement

मुझे नहीं पता था कि मेरी वजह से लेट हुआ विमान: रिजिजू

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एयर इंडिया के एक विमान की उड़ान में देरी कराने के विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए गुरुवार को स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एयर इंडिया के एक विमान की उड़ान में देरी कराने के विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए गुरुवार को स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी.

'लेह प्रशासन ने नहीं किया सूचित'
सप्ताह भर पहले हुई इस घटना में उड़ान के आखिरी क्षणों में उन्हें तथा उनके सहयोगी को विमान में सीट उपलब्ध कराने के लिए तीन यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. रिजिजू ने बताया कि, 'आमतौर पर मैं जब भी किसी आधिकारिक काम के सिलसिले में कहीं जाता हूं तो मुझे मेरे सभी यात्रा प्रबंधनों के बारे में सूचित किया जाता है. लेकिन इस घटना के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं, क्योंकि लेह प्रशासन ने मुझे इसके बारे में सूचित नहीं किया था कि वे विमान में मेरा प्रबंधन कराने के लिए बदलाव कर रहे हैं." उन्होंने कहा, 'यह साफ है कि यदि मुझे इन बदलावों के बारे में बताया जाता, जिनसे यात्रियों को समस्याएं हुई हैं तो मैं इसे होने से रोक सकता था.'

Advertisement

सिंधू दर्शन समारोह में गए थे रिजिजू
रिजिजू सिंधु दर्शन समारोह में हिस्सा लेने के लिए 24 जून को लेह में थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से जिस हेलीकॉप्टर में वह सवार थे, वह उड़ान नहीं भर सका और आखिरी समय में उन्हें तथा उनके सहयोगियों के लिए एयर इंडिया की उड़ान संख्या 446 में इंतजाम किया गया.

फडनवीस ने किया इनकार
इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया के विमान में भी कथित तौर से लगभग घंटे भर की देरी की गई. इस विमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सवार थे. यह देरी कथित तौर पर उनके एक सहयोगी को इसमें सीट दिलाने के लिए की गई थी. हालांकि, फडनवीस ने इस तरह की घटना से इंकार किया, लेकिन एयर इंडिया ने इस खबर की पुष्टि की थी.

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement