Advertisement

आलिया भट्ट ने कहा वह लहंगे में नहीं, पैजामे में शादी करेंगी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'शानदार' में शादी का माहौल दिखाया गया है और आपको पता है की आलिया भट्ट असल जिंदगी में किस तरह से शादी करना चाहती हैं?

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'शानदार' में शादी का माहौल दिखाया गया है और आपको पता है की आलिया भट्ट असल जिंदगी में किस तरह से शादी करना चाहती हैं?

जब आलिया से पूछा गया कि असल जिंदगी में आपकी शादी कैसी होगी? तो आलिया ने जवाब में कहा, 'देखिए मेरी शादी होगी, तो शानदार ही होगी, अगर शानदार नहीं हुई तो प्रॉब्लम है. मेरी शादी होगी तो मेरे ही तौर तरीके से होगी, किसी और के हिसाब से नहीं.' आलिया ने कहा, अभी के लिए तो यही मन है कि‍ 'शानदार' फिल्म की ही तरह किसी जगह जाऊं और डेस्टिनेशन वेडिंग करूं. जितनी दूर जाउंगी, लोग उतने ही कम होंगे. कई सारे आइडिया हैं जैसे सब लोग लहंगा पहन कर शादी करते हैं, मैं  पैजामे में शादी करूंगी. मुझे 'ग्रीस' जाना है, इतना मुझे पता है.

Advertisement

आलिया के इस जवाब के बाद जब यह पूछा गया कि‍ क्या वह अपने पिता महेश भट्ट के हिसाब से शादी नहीं करना चाहेंगी? तो आलिया ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, महेश भट्ट साब हो तो कोर्ट मैरिज सीधा करवा दें, उनका बस चले तो घर पर ही शादी हो जाए, आलू फ्राई खा लिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement