Advertisement

वित्त मंत्रालय का बयान, 99.5 फीसदी डेबिट कार्ड्स सेफ, ना लें बेवजह कोई तनाव

वित्त मंत्रालय ने चल ही खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि 32 लाख डेबिट कार्ड्स के प्रभावित होने की खबर अफवाह है, इसलिए ज्यादा तनाव लेने और डरने की जरूरत नहीं है. वहीं हिताची पेमेंट सर्विसेज और मास्टरकार्ड ने भी किसी तरह की चूक से इनकार किया है.

32 लाख डेबिड कार्ड्स में सेंधमारी की थी खबर 32 लाख डेबिड कार्ड्स में सेंधमारी की थी खबर
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

आम आदमी के लिए बेहद राहत भरी खबर है. 6 बैंकों के करीब 32 लाख ATM कार्ड्स के डाटा चोरी की आशंका से लोग घबराए हुए थे. लेकिन इस बीच वित्त मंत्रालय ने लोगों को इस मामले को लेकर नहीं घबराने की सलाह दी है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि डेबिट कार्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और कोई डाटा लीक नहीं हुआ है.

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने चल ही खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि 32 लाख डेबिट कार्ड्स के प्रभावित होने की खबर अफवाह है, इसलिए ज्यादा तनाव लेने और डरने की जरूरत नहीं है. वहीं हिताची पेमेंट सर्विसेज और मास्टरकार्ड ने भी किसी तरह की चूक से इनकार किया है.

वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जीसी मुर्मु ने पीटीआई को बताया कि सिर्फ 0.5 फीसदी डेबिट कार्ड्स के डिटेल का समझौता हुआ है, जबकि 99.5 फीसदी कार्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और बैंक के ग्राहकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है.

जीसी मुर्मु की मानें तो भारत में तकरीबन 60 करोड़ डेबिट कार्ड्स ऑफरेशन होते हैं, इनमें से 19 करोड़ देश में विकसित रुपये कार्ड हैं, वहीं अन्य बचे VISA और मास्टर कार्ड भी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जो डाटा लीक की बात की जा रही है वो कुछ विशिष्ट मशीनों से कुछ समय के लिए हुआ था, अब सबकुछ ठीक है.

Advertisement

गौरतलब है कि डेबिट कार्ड फ्रॉड की खबर सामने आने से लोग बेहद घबराए हुए थे. खबर थी कि 6 बैंकों के लगभग 32 लाख डेबिट कार्ड्स के डेटा चोरी हो गई है, और जिसके बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है. बताया जा रहा था कि यह मैलवेयर वाले एटीएम यूज करने की वजह से ऐसा हुआ था. लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने खबरों पर विराम लगा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement