Advertisement

'रामायण' देख कोई राम नहीं बना: रणदीप हुड्डा

अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में असल जिंदगी के कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के रूप में नजर आएंगे. उनका कहना है कि फिल्म 'मैं और चार्ल्स' अपराध को उजागर नहीं करती और इससे कोई अपराध के लिए प्रेरित नहीं होगा.

रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में असल जिंदगी के कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के रूप में नजर आएंगे. उनका कहना है कि फिल्म 'मैं और चार्ल्स' अपराध को उजागर नहीं करती और इससे कोई अपराध के लिए प्रेरित नहीं होगा.

अपने सीधे स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप ने कहा , 'यह फिल्म अपराध को उजागर नहीं करती. मुझे नहीं लगता कि यह फिल्म देखने के बाद देश के युवा गलत रास्ते पर चलेंगे. कोई रमायण देखने से राम नहीं बन जाता और न ही कोई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' देखने से गांधी बन जाता है..तो फिल्म देखने के बाद कोई चार्ल्स शोभराज कैसे बन सकता है? फिल्म मनोरंजन के लिए है.'

Advertisement

रणदीप ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है उनका कहना है कि चार्ल्स शोभाराज का किरदार वो किरदार है जिसे वह बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा, 'हमें समाचार पत्रों से चार्ल्स के बारे में पता चला. जब मैं 10 या 12 साल का था, तब मैंने शोभराज का नाम सुना था. बचपन से इनके बारे में जानते हैं. अमिताभ बच्चन को भी इससे फायदा मिला. उनकी लोकप्रिय फिल्म 'डॉन' का संवाद '11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है' भी चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है.'

प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement