Advertisement

संघ की प्रतिन‍िधि सभा में बोले अमित शाह- RSS के सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी सरकार

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और वादा किया कि सरकार उन्हीं सिद्धांतों और विचारों पर चलेगी, जिन्हें लेकर भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ और हजारों स्वयंसेवकों ने अपनी आहुति दी

अमित शाह ने चुनाव प्रचार के लिए संघ से मदद की अपील की अमित शाह ने चुनाव प्रचार के लिए संघ से मदद की अपील की
राहुल कंवल/रोहित गुप्ता/राकेश उपाध्याय
  • नागौर ,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

राजस्थान के नागौर में आरएसएस की अख‍िल भारतीय प्रतिन‍िध‍ि सभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी या सरकार संघ के मुख्य सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी.

बोले- विचारधारा से समझौता नहीं होगा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संघ की इस तीन द‍िवसीय बैठक में शामिल होने के लिए 11 मार्च को नागौर पहुंचे थे और 12 मार्च तक यहां मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और वादा किया कि सरकार उन्हीं सिद्धांतों और विचारों पर चलेगी, जिन्हें लेकर भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ और हजारों स्वयंसेवकों ने अपनी आहुति दी. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के दबाव में आकर विचारधारा से समझौता नहीं करेगी.

Advertisement

PM मोदी को राष्ट्रवाद का नायक बताया
शाह के साथ संगठन के महामंत्री रामलाल भी मौजूद थे. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि देश के हर जिले में पार्टी का दफ्तर खोलने के लिए किस तरह प्रयास चल रहे हैं. अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रवाद का नायक बताया और मोदी सरकार का संघ के अलग-अलग संगठनों में तालमेल पर जोर दिया.

वि‍वादित मुद्दों पर धैर्य बनाए रखने की अपील
अमित शाह ने सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि बजट में ईपीएफ पर टैक्स के प्रस्ताव वित्त मंत्री ने भारतीय मजूदर संघ से मिली प्रतिक्रिया के बाद वापस लिया. उन्होंने कुछ विवादित मुद्दों संघ से तब तक धैर्य बनाए रखने के लिए कहा, जब तक कि सरकार की ताकत राज्यसभा में मजबूत नहीं होती.

चुनाव प्रचार के लिए मदद मांगी
अमित शाह ने संघ से अप्रैल-मई में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मदद मांगी. आम तौर पर संघ सीधे तौर पर बीजेपी के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होता, लेकिन शाह चाहते हैं कि आरएसएस 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह प्रचार में बीजेपी की खुलकर मदद करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement