Advertisement

बारिश के बाद दरिया बन गए हैं दिल्ली के कई इलाके

देश की राजधानी में बारिश के बाद कई इलाके दरिया बन गए हैं. तमाम एजेंसियों के दावों के उलट दिल्ली की सड़कों पर जमकर जलभराव देखने मिल रहा है.

पानी में फंसी बस पानी में फंसी बस
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

देश की राजधानी में बारिश के बाद कई इलाके दरिया बन गए हैं. तमाम एजेंसियों के दावों के उलट दिल्ली की सड़कों पर जमकर जलभराव देखने मिल रहा है. नालियों की सही वक़्त पर सफाई ने होने की वजह से साउथ दिल्ली के संगम विहार, मूलचंद फ्लाईओवर, लाजपत नगर, साकेत, महरौली रोड पर जलभराव ने लोगों को काफी मुश्किल में डाल दिया है. 'आजतक' ने इन इलाकों का दौरा कर परेशान लोगों से बातचीत की है.

Advertisement

बारिश शुरू होते ही संगम विहार इलाके में लोग घर से बाहर निकलकर नालियों का कचरा साफ करने लगते हैं. लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी यहां आते नहीं और हर बारिश के बाद सड़कें पानी मे डूब जाती हैं. 'आजतक' की टीम ने देखा कि महज आधे घंटे की बारिश में पूरा इलाका जलभराव का शिकार हो गया है. देखते ही देखते एक ऑटो चालक पानी मे फंस गया. पानी मे फंसे एक बाइक चालक ने बताया कि संगम विहार से लेकर सैनिक फार्म और बतरा हॉस्पिटल तक पानी का जमाव रहता है. निचली सतह पर मौजूद कई ऐसे घर भी हैं जहां पानी भर जाता है.

इलाके में रहने वाले सुधीर ने बताया कि बारिश के बाद जलभराव होता है और नालियों का पानी घरों में घुस जाता है. इसके बाद बच्चों में बीमारी फैलना का ख़तरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. दफ़्तर से लौट रहे नवीन ने बताया कि वो पिछले 1 किलोमीटर से पानी मे चलकर आ रहे हैं. कमर तक पानी मे डूबे नवीन बताते हैं कि बारिश के बाद जलभराव होना यहां आम बात है, जबकि कई शिकायत के बाद भी एजेंसियां एक्शन नही लेती हैं.

Advertisement

'आजतक' की टीम थोड़ा आगे बढ़ी तो एक स्कूल बस पानी में डूबी नज़र आई. बंद हो चुकी बस को कई लोग धक्का लगा रहे थे. इस वजह पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम जैसे हालात भी बन गए. देवली से लेकर सैनिक फार्म को सैकड़ों पर भी भारी जलभराव ने लोगों को परेशान किया. बदरपुर से महरौली की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों पैदल निकलना मुश्किल हो गया. जलभराव की वजह से बदरपुर महरौली सड़क पर ट्रैफिक भी काफी धीमा हो गया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement