Advertisement

इस ईद पर सिर्फ बॉक्स ऑफिस 'सुल्तान' के नाम, 'रईस' की रिलीज डेट आगे खिसकी

इस साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर होगी सिर्फ सल्मान की फिल्म की हुकूमत क्योंकि 'रईस' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी शाहरुख की फिल्म 'रईस'.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और शाहरुख की फिल्म 'रईस' को लेकर लंबे समय से यह चर्चा थी किस इस साल ईद पर यह दोनों बड़ी फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएंटी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि रईस की रिलीज डेट बदल दी गई है.

अगर इन फिल्मों को एक ही दिन रिलीज किया जाता तो दोनों फिल्मों का कुछ हद तक नुकसान होना तय था यह बात अब शायद मेकर्स को समझ आ गई है. 'रईस' के मेकर्स ने फिल्म को ईद पर ना रिलीज करने की बजाय अब अगले साल 26 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया है. अगर खबरों की मानें तो 'फैन' के बॉक्स पर फीके प्रदर्शन की वजह से ही फिल्ममेकर्स ने यह फैसला लिया है. लेकिन यह खबर बॉलीवुड फैन्स के लिए वाकई हैरान कर देने वाली है क्योंकि इससे पहले अपनी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टकरार को लेकर शाहरुख हमेशा से बेफिक्र रहे हैं. इसका उदाहरण हैं साल 2009 में उनकी फिल्म 'ओम शांमि ओम' के साथ फिल्म 'सावरिया' का रिलीज होना. इसके बाद साल 2012 में 'जब तक है जान' फिल्म के साथ 'सन ऑफ सरदार' का रिलीज होना और पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'दिलवाले' का रणवीर, दीपिका स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का रिलीज होना. इसके अलावा शाहरुख ने पहले भी अंग्रेजी अखबार HT को दिए गए एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि ईद पर 'सुल्तान' के साथ 'रईस' को रिलीज किए जाने की बात को लेकर वह बिलकुल बेफिक्र हैं.

Advertisement

लेकिन शायद 'फैन' फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में ना शामिल हो पाने की वजह ने शाहरुख और रईस के मेकर्स को अपनी इस अगली बड़ी फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेने की ओर इशारा किया. इस फिल्म के दोनों प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक सामूहिक बयान में कहा है, 'फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना कोई आसान फैसला नहीं था. हम समझ सकते हैं कि 'रईस' एक बड़ी फिल्म है और इसका सही प्रदर्शन होना बहुत जरूरी है इसलिए रईस की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 26 जनवरी, 2017 तय की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement