Advertisement

PM मोदी पर बरसीं सोनिया, कहा- एक साल में कोई ठोस आर्थिक उपलब्धि नहीं

लोक सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को केंद्र सरकार पर खूब बरसीं. उन्होंने सरकार की एक साल के कामकाज पर कहा कि केंद्र के पास दिखाने के लिए कुछ ठोस नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

लोक सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर खूब बरसीं. उन्होंने सरकार की एक साल के कामकाज पर कहा कि केंद्र के पास दिखाने के लिए कुछ ठोस नहीं है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया.

सोनिया ने कहा, ‘सरकार का एक साल पूरा पर उसके पास दिखाने को ज्यादा कुछ नहीं है. कोई ठोस आर्थिक उपलब्धि नहीं, निवेश कम हो रहे हैं, निर्यात में गिरावट आ रही है.’

Advertisement

सोनिया ने प्रधानमंत्री पर सत्ता के केंद्रीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार एक व्यक्ति की तथा कुछ चुनिंदा लोगों के लिए है. सोनिया ने केंद्र सरकार पर संसद में अड़ियल अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने इस दौरान विदेशी धरती पर पूर्व सरकारों की निन्दा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की.

उधर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए सदन में महत्वपूर्ण विधेयकों पर मतदान के दौरान उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement