Advertisement

कान्स आने के लिए खास तैयारी नहीं कीः नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार दूसरे साल कान्स फिल्म फेस्टिवल गए हैं और इस बार उनकी तीन फिल्में यहां आई हैं. लेकिन खास यह कि इस डाउन टू अर्थ ऐक्टर ने खुद को चमकाने की बजाय अपने काम को ही अपनी पहचान बनाया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2013,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बॉलीवुड में एक ऐसा भी ऐक्टर है, जो पिछले साल भी कान्स में था और इस बार भी है. उसकी फिल्मों की संख्या भी हर साल के साथ बढ़ती जा रही है. पिछले साल उसकी दो फिल्में यहां आईं थीं तो इस बार तीन फिल्मों के साथ वह दस्तक दे रहा है. हम बात कर रहे हैं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की.

जहां बॉलीवुड के सभी ऐक्टर्स कान्स पहुंचने के लिए जबरदस्त तैयारियां करके पहुंचे हैं जबकि नवाजुद्दीन कोलकाता में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करके कान्स के लिए ही रवाना हुए हैं.

Advertisement

नवाजुद्दीन ने कान्स से बताया, 'खास तैयारी करने का मौका नहीं मिला. कोलकाता में अनवर का अजब किस्सा की शूटिंग कर रहा था. कान्स जाने से तीन दिन पहले ही शूटिंग खत्म की थी. कपड़ों को लेकर कुछ खास सोचने का मौका नहीं मिला.'

कान्स में उनकी फिल्म डब्बा, मॉनसून शूटआउट और बॉम्बे टॉकीज दिखाई जा रही हैं. हाल ही में मानसून शूटआउट दिखाई गई. इस पर नवाजुद्दीन कहते हैं, 'फिल्म को देखने लगभग 2,500-3,000 लोग आए हुए थे और फिल्म की जमकर तारीफ भी हुई.'

कान्स से हिंदी सिनेमा को होने वाले फायदे के बारे में नवाजुद्दीन कहते हैं, 'लोग हमारी फिल्मों को जानने लगे हैं और एक बड़ा मार्केट हमें मिल रहा है.'

यह पूछे जाने पर कि अगले साल कितनी फिल्मों के साथ दस्तक देंगे तो वे हंसते हुए कहते हैं, 'यह तो मैं नहीं कह सकता, अगर अगली बार कान्स आने का मौका मिला तो अपने कपड़ों को लेकर खास तैयारी जरूर कर लूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement