Advertisement

निर्देशन के लिए विषय नहीं मिलाः ऋषि कपूर

ऋषि कपूर को नहीं मिला निर्देशन के लिए पसंदीदा विषय

ऋषि कपूर को नहीं मिला निर्देशन के लिए पसंदीदा विषय ऋषि कपूर को नहीं मिला निर्देशन के लिए पसंदीदा विषय

पटेल की पंजाबी शादी फिल्म करने का मकसद?

परेश रावल जैसे कलाकार के साथ काम करना चाहता था. लंबे समय के बाद हम दोनों साथ काम कर रहे हैं. हम दोनों का रोल बराबरी का है. मैं पंजाबी किरदार कर रहा हूं तो परेश गुजराती किरदार में हैं. परेश उम्दा ऐक्टर हैं. 

फिल्म में मनोरंजन के नाम पर किसी संस्कृति का मजाक तो नहीं उड़ाया गया है?

Advertisement

यह कॉमेडी फिल्म है. दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यह फिल्म बनाई गई है. इसमें कल्चरल झगड़ा नहीं होता है बल्कि फिल्म में अंतरजातीय शादी का संदेश है. 

आज के दौर में बॉबी फिल्म बनती तो?

देखिए, अगर बॉबी फिल्म की कहानी प्राण और प्रेमनाथ की तरफ से बनती तो वो पटेल की पंजाबी शादी के रूप में सामने आती. आजकल मेट्रीमोनियल के एड में एक खास तरह के लड़के और लड़की की तलाश होती है. 

इस उम्र में भी अभिनय करते हुए कैसा महसूस कर रहे हैं?

मैं खुशनसीब हूं कि आज भी मेरे जैसे ऐक्टर के लिए किरदार लिखे जा रहे हैं. हमारी उम्र में तो पहले के ऐक्टर रिटायर हो जाते थे. लेकिन अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करता हूं कि उनकी वजह से अब हमारे लिए भी अच्छे-अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं. 

Advertisement

आपने निर्देशन में हाथ क्यों नहीं आजमाया?

निर्देशन के लिए मुझे अभी तक कोई विषय नहीं मिला है. वैसे, मैं ऐक्टर हूं और मेरा पहला प्यार एक्टिंग है. मैं एक्टिंग से खुश हूं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement