Advertisement

सरकार का नया तोहफा, अब कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट पर नहीं लगेगा सरचार्ज

नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कार्ड और डिजिटल भुगतान पर अधिभार, सेवा कर और सुविधा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक निश्चित सीमा से अधिक राशि का भुगतान कार्ड से या डिजिटल तरीके से करना अनिवार्य करने को मंजूरी दी गई.

अब कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट पर नहीं लगेगा शुल्क अब कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट पर नहीं लगेगा शुल्क
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कार्ड और डिजिटल भुगतान पर अधिभार, सेवा कर और सुविधा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक निश्चित सीमा से अधिक राशि का भुगतान कार्ड से या डिजिटल तरीके से करना अनिवार्य करने को मंजूरी दी गई.

Advertisement

रुकेगी टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कार्ड और डिजिटल माध्यम से भुगतान को प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव की मुख्य बातों में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा इस प्रकार के भुगतान पर लगाए जाने वाले अधिभार, सेवा कर और सुविधा शुल्क को वापस लिए जाने का कदम शामिल है. बयान में कहा गया है कि कार्ड और डिजिटल तरीके से भुगतान को प्रोत्साहन से कर चोरी को रोकने, सरकारी भुगतानों के प्रवासन(माइग्रेशन) और नकद लेनदेन को कम करने में भी मदद मिलेगी.

उठाए गए नए कदम
नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के अन्य उपायों के तहत कार्ड से लेनदेन मामले में व्यापारिक छूट दर (एमडीआर) को तर्कसंगत बनाना और कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए विभिन्नीकृत एमडीआर रूपरेखा जैसे कदम उठाना शामिल है. इसके अन्य फीचर्स में कुछ कार्ड उत्पादों पर अंशधारकों द्वारा फॉर्मूला आधारित स्वीकार्य ढांचा, डिजिटल वित्तीय लेनदेन के लिए दूरसंचार सेवा शुल्क को तर्कसंगत बनाने और मोबाइल बैंकिंग को प्रोत्साहन शामिल है. साथ ही किसी धोखाधड़ी वाले लेनदेन से संबंधित शिकायत के तेजी से निपटान को आवश्यक आश्वासन व्यवस्था के सृजन तथा देश में भुगतान प्रणाली की समीक्षा को भी मंजूरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement