Advertisement

No Time To Die का पहला पोस्टर जारी, जेम्स बॉन्ड लुक में दिखे डेनियल क्रेग

जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी की 25वीं फिल्म का नाम नो टाइम टू डाई का पहले ही खुलासा हो चुका है. अब मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है. इसमें हॉलीवुड के सुपरस्टार डेनियल क्रेग बॉन्ड वाले लुक में नजर आ रहे हैं.

फिल्म नो टाइम टू डाई का पोस्टर फिल्म नो टाइम टू डाई का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी की 25वीं फिल्म का नाम नो टाइम टू डाई का पहले ही खुलासा हो चुका है. अब मेकर्स ने  फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है. इसमें हॉलीवुड के सुपरस्टार डेनियल क्रेग बॉन्ड वाले लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में ब्लैक टक्सीडो और बो टाई में डेनियल काफी स्मार्ट लग रहे हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 007 फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में डेनियल को फिर से उस आइकॉनिक सीक्रेट सर्विस एजेंट के रूप में देखा जाएगा.

Advertisement

फिल्म के प्रोडक्शन की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई. हालांकि, इसमें पहले ही कुछ महीने देरी हो गई थी और ऐसा फिल्म के ऑरिजिनल डायरेक्टर डैनी बॉयल के चले जाने से हुआ. जमैका में फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान डेनियल की एड़ी में चोट भी आई थी. फिल्म में डेनियल के अलावा नेओमी हैरिस, लशाना लिंच, आना दे अर्मास, राल्फ फिनेस, बेन व्हिशॉ और रामी मलेक जैसे कलाकार भी हैं. यह अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

फिल्म में ये एक्टर होगा जेम्स बॉन्ड का दुश्मन?

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में रामी मलेक एक रहस्यमयी विलेन की भूमिका में होंगे. रामी ने इसी साल फ्रेडी मरक्यूरी का किरदार निभाकर बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अपने नाम किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन कैरी जॉजी फुकुनागा कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले एचबीओ की बेहतरीन सीरीज ट्रू डिटेक्टिव और नेटफ्लिक्स की मैनियैक जैसे प्रोजेक्ट्स को डायरेक्ट किया है. ऐसे में जेम्स बॉन्ड फैंस इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement