Advertisement

भव्य राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता- साक्षी महाराज

यूपी में चुनाव नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज से आजतक ने खास बातचीत की. साक्षी महाराज ने कहा कि भव्य राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

साक्षी महाराज साक्षी महाराज
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

यूपी में चुनाव नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज से आजतक ने खास बातचीत की. साक्षी महाराज ने कहा कि भव्य राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

सवाल- साक्षी जी, एक बार फिर मंदिर मुद्दा गरमाया चुनाव से पहले आपको क्या लगता है मंदिर बन पाएगा?
साक्षी महाराज- यह मीडिया की देन है कि चुनाव से पहले मंदिर मुद्दा गरमा गया है ।प्रभु राम कोटि-कोटि हिंदुओं के हिरदय के सम्राट है, आदर्श है. इस देश की पहचान है. लेकिन हम इस बात के लिए वचनबद्ध हैं कि राम मंदिर बनेगा और हमने नारा दिया था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. जबकि मुलायम सिंह ने कहा था कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन हमने मंदिर बनाया छोटा ही बनाया. मंदिर बनाया गया. अब हम यह कह सकते हैं कि राम लला हम आएंगे भव्य और दिव्य मंदिर बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तो जय श्रीराम का उद्घोष कर ही दिया है. दुर्भाग्य है कि लोग कह रहे हैं मोदी जी अयोध्या नहीं गए. क्यों नहीं गए, लखनऊ तक गए, आधे रास्ते तक गये और जय श्री राम बोल दिया. उसके अर्थ निकालने शुरू कर दिए कि राजनीति के लिए. क्या क्या अर्थ निकालने शुरू कर दिए. जब रामलीला होती है तो सोनिया जी जाती हैं मनमोहन सिंह जाते हैं. सब लोग जाते हैं. उसका कोई अर्थ नहीं.

Advertisement

सवाल- साक्षी जी विनय कटियार जी कह रहे हैं जो केंद्र सरकार रामायण म्यूजियम बना रही है समाजवादी पार्टी भी वहां रामलीला पार्क बनाने जा रही है. ये कहीं ना कहीं लॉलीपॉप है राम मंदिर बनना चाहिए?

साक्षी महाराज- न्यू म्यूजिक भी तो उसी का एक भाग है. भगवान राम अभी त्रिपाल में हैं. उसको भव्यता दिव्यता प्रदान की जाएगी. यह भी तो उसी का एक भाग है. मंदिर निर्माण का एक अंग है. हम इस का स्वागत करते हैं. महेश शर्मा जी का हृदय से धंयवाद करते हैं.

सवाल- मंदिर कब बनेगा साक्षी जी?
साक्षी महाराज मंदिर तो बन ही गया है भव्यता दिव्यता प्रदान करनी है उसके तीन रास्ते हैं जो तीन रास्ते हैं उसमें से कोई रास्ता निकलेगा और भव्य मंदिर बन जाएगा.

सवाल-साक्षी जी, भव्य दिव्य मंदिर कब बनेगा आप की पार्टी के लोग करेंगे 2017 से पहले बन जाएगा?
साक्षी महाराज -2017 से पहले भी बन सकता है 2016 में शुरू हो सकता है दुनिया की कोई ताकत मंदिर बनने से रोक नहीं सकती.

Advertisement

सवाल- साक्षी जी चुनाव में क्या मुद्दा रहेगा, कितना डोमिनेट करेगा, कितना हावी रहेगा यह मुद्दा?
साक्षी महाराज- हमारे पास तो विकास की हजारों मुद्दे है. एक एक मुद्दा मोदी जी ने ऐसा छोड़ दिया है. जिस पर चुनाव लड़ा जा सकता है. राम को नकारा नहीं जा सकता. राम हमारे आदर्श हैं. राम हमारे जीवन है. अगर राम निकल जाएंगे तो राम नाम सत हो जाएगी. इसलिए राम नाम के बिना कुछ हो नहीं सकता. राम के बिना चुनाव नहीं हो सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement